ICICI बैंक के ग्राहक ध्यान दें! क्रेडिट कार्ड के चार्जेस में होगी वृद्धि, इन सेवाओं की फीस भी बढ़ी

10 फरवरी से आइसीआइसीआइ बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के चार्जेस में बढ़ोतरी करेगा. इसके अलावा बैंक ने ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस व ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसके लिए अभी से ही बैंक ग्राहकों को आगाह करना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2022 1:24 PM

जमशेदपुर : आइसीआइसीआइ बैंक ने 10 फरवरी से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस, कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस व ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया है. आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए यह जरूरी खबर है. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को मैसेज के माध्यम से सूचना भेजनी शुरू कर दी है.

आइसीआइसीआइ बैंक के मुताबिक 10 फरवरी 2022 से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस, कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस, ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में बढ़ोतरी कर दी जायेगी. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी 2022 से आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड से कैश एडवांस के मामले में ट्रांजैक्शन फीस एडवांस्ड अमाउंट पर 2.50 फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी.

चेक रिटर्न फीस और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस, टोटल ड्यू अमाउंट का दो फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी. आइसीआइसीआइ बैंक का यह भी कहना है कि चेक रिटर्न फीस और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस के मामले में ग्राहक के सेविंग अकाउंट से 50 रुपये प्लस जीएसटी अलग से भी काटा जायेगा.

क्रेडिट कार्ड के लेट फीस के चार्ज ऐसे वसूलेगा बैंक

कुल अमाउंट लेट पेमेंट चार्ज

100 रुपये से कम कोई चार्ज नहीं

100-500 रुपये तक 100

501-5000 रुपये तक 500

5001-10000 रुपये तक 750

10001-25000 रुपये तक 900

25001-50000 रुपये तक 1000

50000 से अधिक होने पर 1200

Posted by : Sameer Oraon

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version