15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ग्राहकों को सस्ता हवाई सफर का ऑफर दे रहा ICICI Bank, ऐसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग

ICICI Bank Offer : आईसीआईसीआई बैंक के इस ऑफर में आपको घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 10 फीसदी छूट का ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा आप नेट बैंकिग का इस्तेमाल करके ले सकते हैं. बैंक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. यात्री इस ऑफर का फायदा 29 मार्च 2021 तक उठा सकते हैं.

  • घरेलू उड़ानों पर बैंक की ओर से मिल रहा फ्लैट 10 फीसदी छूट का ऑफर

  • नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा

  • घरेलू उड़ानों पर अधिक से अधिक 1200 रुपये तक मिलेगी छूट

ICICI Bank Offer : क्या आपने पैसों की वजह से अब तक हवाई सफर का लुत्फ नहीं उठाया है? क्या आप निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं? यदि हां, तो आपके पास सस्ते हवाई सफर करने का बेहतरीन अवसर है. आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को किफायती हवाई सफर का ऑफर दे रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक के इस ऑफर में आपको घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 10 फीसदी छूट का ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा आप नेट बैंकिग का इस्तेमाल करके ले सकते हैं. बैंक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. यात्री इस ऑफर का फायदा 29 मार्च 2021 तक उठा सकते हैं. आप आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के जरिए यात्रा डॉट कॉम से किफायती हवाई सफर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. घरेलू उड़ानों पर अधिकतम 1200 रुपये तक छूट मिलेगी.

मिनिमम ट्रांजेक्शन की है शर्त

सबसे बड़ी बात यह है कि आईसीआईसीआई के ग्राहक इस ऑफर का फायदा हर रविवार और सोमवार को ले सकते हैं. इसमें आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग में ईसीआईसीआईएनबी (ICICINB) का इस्तेमाल करना है. इसके अलावा, इस ऑफर के तहत आपका मिनिमम ट्रांजेक्शन 3500 रुपये होना चाहिए.

ऐसे करें टिकट की बुकिंग

मीडिया की खबर के अनुसार, इस ऑफर के जरिए एक यूजर एक ही बार बुकिंग कर सकता है. इसके अलावा, ऑफर सिर्फ कन्फर्म बुकिंग पर ही लागू होगा. ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहक को बुकिंग करते समय इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा. डिस्काउंट का फायदा ग्राहक यात्रा की वेबसाइट www.yatra.com पर ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ले सकते हैं.

बुकिंग का ये है तरीका

  • टिकट बुकिंग के समय आपको प्रोमो कोड फील्ड में ICICINB सब्मिट करना होगा.

  • इंस्टैंट डिस्काउंट बैंक द्वारा शेयर की गईं योग्य BIN पर लागू है.

  • अगर कार्ड की BIN सीरीज बैंक द्वारा यात्रा को दी गई वाली के साथ मेल नहीं खाती, तो कार्डधारक बैंक को संपर्क कर सकता है और बैंक को फैसला लेना होगा.

  • इसके अलावा डिस्काउंट रद्द की गई टिकट या बुकिंग पर लागू नहीं होगा.

Also Read: ICICI Bank ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, अब डेबिट कार्ड से भी मिलेगा लोन, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें