संदीप बख्शी ने सीईओ के पद से नहीं दिया है इस्तीफा, ICICI Bank ने मीडिया रिपोर्ट को किया खारिज
ICICI Bank: शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बैंक ने कहा है कि मीडिया की रिपोर्ट में बैंक के सीईओ के व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने का मन बनाने वाली बात पूरी तरह से काल्पनिक, निराधार और भ्रामक है.
ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संदीप बख्शी के इस्तीफे की खबर को खारिज कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि बैंक के सीईओ संदीप बख्शी ने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया हैं. मीडिया की रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया था कि व्यक्तिगत कारणों से आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं. इस प्रकार की रिपोर्ट को खारिज करते हुए बैंक ने कहा है कि संदीप बख्शी के इस्तीफे से जुड़ी खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद और गुमराह करने वाला है. हालांकि, इस प्रकार की खबरों से बैंक के शेयरों पर किसी प्रकार का असर नहीं दिखाई दे रहा है. शेयर बाजार में उसके शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.
इस्तीफे की खबर काल्पनिक: आईसीआईसीआई बैंक
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि मीडिया की रिपोर्ट में बैंक के सीईओ के व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने का मन बनाने वाली बात पूरी तरह से काल्पनिक, निराधार और भ्रामक है. बैंक ने कहा कि यह अफवाह बैंक और उसके स्टेकहोल्डर्स को नुकसान पहुंचाने के हिडेन एजेंडे और दुर्भावनापूर्ण इरादे से फैलाई जाने वाली दिखाई दे रही है. मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि संदीप बख्शी कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते वह इस्तीफा देना चाहते हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे यह भी दावा किया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) उनके इस्तीफे के खिलाफ है.
आरबीआई ने आनंद बख्शी दोबारा सीएमडी बनाने की दी थी मंजूरी
मनी कंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने सितंबर 2023 में निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को आनंद बख्शी को दोबारा से एमडी और सीईओ बनाने के लिए मंजूरी दे दी थी. उनका मौजूदा कार्यकाल अक्टूबर 2026 तक है. पहली बार वह उन्होंने बैंक की कमान अक्टूबर 2018 में संभाली थी और उनके कार्यकाल में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया था. आनंद बख्शी के कार्यकाल में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तीन गुना से अधिक बढ़े थे.
चौथी तिमाही आईसीआईसीआई बैंक को हुआ मुनाफा
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 10,708 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है. आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 24 में 2.4 प्रतिशत का आरओए हासिल किया, जो पूरे बोर्ड में मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है. इसी तरह, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज से आमदनी 8 फीसदी बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये हो गया, जो 18,958 करोड़ रुपये के अनुमान को पार कर गया.
बजाज फाइनेंस से लोन लेना हुआ आसान, आरबीआई ने हटाई पाबंदी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.