ICICI Bank Videocon Case: पहली बार बड़ी कार्रवाई, ED ने चंदा कोचर के पति को किया गिरफ्तार

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन से जुड़े एक मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्याधिकारी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एजेंसी ने दीपक को मुंबई में धनशोधन रोकथाम कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2020 10:26 PM
an image

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन से जुड़े एक मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्याधिकारी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एजेंसी ने दीपक को मुंबई में धनशोधन रोकथाम कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया.

एजेंसी वीडियोकोन समूह को बैंक से कर्ज देने में कथित अनियमितताओं और धनशोधन के मामले में कोचर दंपति से पूछताछ करती रही है. ईडी ने इस साल के शुरू में, चंदा कोचर, दीपक कोचर और उनके स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली कंपनियों से संबंधित 78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी.

इससे पहले ईडी के पूछताछ में चंदा कोचर ने किसी भी गड़बड़ी को नकारा है. उन्होंने कहा था कि लोन को मंजूरी के सामूहिक फैसला था. इसे किसी एक व्यक्ति ने मंजूर नहीं किया था. दीपक कोचर ने भी पहले अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर चुके हैं. बता दें कि इस मामले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है. इस मामले में सबसे पहले सीबीआई ने मामला दर्ज किया था.

Also Read: जिसे ढूंढ रही थी छह देशों की पुलिस, उसे भारत में ED ने दबोचा, 1 लाख करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

उल्लेखनीय है कि ईडी ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) और अन्य के खिलाफ 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी देने के मामले में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए PMLAके तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था. यह लोन आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन ग्रुप को दिया गया था.

इसके बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा FIR के आधार पर ईडी ने इस मामले पर कार्रवाई की थी. सीबीआई ने कोचर दंपत्ति के अलावा धूत की कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसमें धूत की वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड थीं. CBI की FIR में दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूवेबल्स का भी नाम है.

Posted by: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version