ICICI Lombard ग्राहकों के लिए लेकर आया है साइबर बीमा और हेल्थ चेकअप के लिए यह शानदार एप
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का साइबर बीमा समाधान ग्राहकों को बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित संभावित वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा
ICICI Lombard news: ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने डिजिटल भुगतान और लेनदेन में साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के बीच एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को साइबर बीमा की पेशकश की है.
ग्राहकों को मिलेगी वित्तीय सुरक्षा
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का साइबर बीमा समाधान ग्राहकों को बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित संभावित वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा. इसमें चोरी की पहचान, फिंशिंग या ईमेल स्पूफ़िंग आदि शामिल है.
साइबर बीमा पॉलिसी
कंपनी ने बताया कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके मिनटों में इस साइबर बीमा पॉलिसी को खरीद सकते हैं. आईसीआईसीआई ने बताया कि यह साइबर बीमा शून्य प्रतीक्षा अवधि के साथ आता है और उपयोगकर्ताओं को पॉलिसी अवधि के दौरान कई बार कई दावे करने की अनुमति देता है.
Just a face scan can tell you your heart rate, oxygen saturation, respiration rate, & more! Unbelievable? It’s true! Download the IL TakeCare app and try the Know Your Health feature today! https://t.co/E9n2GiiTDs#NibhayeVaade #FaceScan #KnowYourHealth #UnbelievableButTrue pic.twitter.com/h7RTU72tWy
— ICICI Lombard GIC (@ICICILombard) February 4, 2022
टेक केयर एप में नया फीचर एड किया
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने अपने टेक केयर एप में नया फीचर एड किया है, ग्राहक फेस स्कैन से डायग्नोस्टिक फीचर के रूप में चंद मिनटों में ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन सैचुरेशन, हार्ट रेट, स्ट्रेस लेवल और रेस्पिरेशन रेट पता कर सकते हैं. इस एप में फेस स्कैन के जरिए डायग्नोस्टिक में 95% तक एक्यूरेसी होगी, ऐेसा दावा कंपनी कर रही है.
हेल्थचेक को बनाया आसान
कंपनी के अनुसार इस डाटा से ग्राहक खुद को फिट रख सकते हैं और अपनी सेहत का ध्यान भी रख सकते हैं. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के अनुसार इस फेस स्कैन फीचर से हेल्थ चेक को कुछ सरल बनाया जा सकता है. इस फीचर को कंपनी के ग्राहकों के अलावा अन्य लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कितने शव गंगा में फेंके गये इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं : केंद्र सरकार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.