16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, भारती एक्सा का करेगी अधिग्रहण

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने भारती एंटरप्राइजेज प्रवर्तित भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है. यह पूरी तरह शेयरों की अदला-बदली का सौदा होगा. इसे बीमा क्षेत्र का एक बड़ा एकीकरण कहा जा रहा है. प्रस्तावित 4,500 करोड़ रुपये के सौदे से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस साधारण बीमा या गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. फिलहाल, भारती एंटरप्राइजेज के पास भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है. शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी फ्रांसीसी बीमा कंपनी एक्सा के पास है.

नयी दिल्ली : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने भारती एंटरप्राइजेज प्रवर्तित भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है. यह पूरी तरह शेयरों की अदला-बदली का सौदा होगा. इसे बीमा क्षेत्र का एक बड़ा एकीकरण कहा जा रहा है. प्रस्तावित 4,500 करोड़ रुपये के सौदे से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस साधारण बीमा या गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. फिलहाल, भारती एंटरप्राइजेज के पास भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है. शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी फ्रांसीसी बीमा कंपनी एक्सा के पास है.

आईसीआईसीआई बैंक प्रवर्तित साधारण बीमा कंपनी ने शुक्रवार रात को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के निदेशक मंडल की 21 अगस्त को हुई बैठक में भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (विघटित कंपनी) तथा उनके संबंधित शेयरधारकों और ऋणदाताओं के बीच लेन-देन ‘व्यवस्था’ को मंजूरी दी गयी.

विभाजन के बाद भारती एंटरप्राइजेज और एक्सा दोनों साधारण बीमा कारोबार से बाहर निकल जाएंगी तथा भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस का काम समाप्त हो जाएगा. इस अधिग्रहण के बाद सामूहिक आधार पर सालाना प्रीमियम बढ़कर 16,447 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा और बाजार हिस्सेदारी करीब 8.7 फीसदी रहेगी. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 1,089.07 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया. वहीं, भारती एक्सा जनरल का प्रीमियम संग्रह 276.78 करोड़ रुपये रहा.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और भारती एक्सा ने संयुक्त बयान में कहा कि इस सौदे के तहत भारती एक्सा के शेयरधारकों को कंपनी के प्रत्येक 115 शेयरों पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के दो शेयर मिलेंगे. शेयर आदान-प्रदान अनुपात की सिफारिश स्वतंत्र मूल्यांककों ने की है. दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इसे मंजूरी दी है. करार की शर्तों के तहत भारती और एक्सा को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कुल 3.5 करोड़ शेयर मिलेंगे.

Also Read: PM Kisan Yojana के लाभार्थियों की नयी सूची जल्द जारी करेगी सरकार, लिस्ट में ऐसे करा सकते हैं अपना नाम दर्ज

मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से यह करीब 4,600 करोड़ रुपये बैठता है. बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर शुक्रवार को 0.27 फीसदी के नुकसान से 1,294.80 रुपये पर बंद हुआ. फिलहाल, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की 51.89 फीसदी हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी सार्वजनिक है. प्रस्तावित सौदे के बाद प्रवर्तक की हिस्सेदारी घटकर 48.11 फीसदी रह जाएगी.

Also Read: Ration Card : आपका राशन डीलर कम देता है अनाज, तो आप ऐसे कर सकते हैं शिकायत, जानिए क्या है तरीका…?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें