आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का नया इक्विटी फंड लॉन्च, कमाई का बेहतरी मौका

ICICI Prudential MF: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिनिमम वेरिएंस फंड की निवेश रणनीति बड़े कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों (लार्ज-कैप स्टॉक्स) पर आधारित है. इसमें कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को अधिक वेटेज दिया जाता है.

By KumarVishwat Sen | November 20, 2024 3:21 PM

ICICI Prudential MF: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने नया इक्विटी मिनिमम वैरियेंस फंड लॉन्च किया है. यह न्यूनतम अस्थिरता थीम का पालन करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. इसका उद्देश्य स्कीम के बेंचमार्क निफ्टी 50 टीआरआई की तुलना में पोर्टफोलियो की अस्थिरता को कम करते हुए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित साधनों में निवेश कर लंबे समय में पूंजी में वृद्धि हासिल करना है. यह नई स्कीम निवेश के लिए एक नया दृष्टिकोण पेश करती है, जिसमें एसेट का चयन और पोर्टफोलियो निर्माण के लिए कम अस्थिरता रणनीति का इस्तेमाल किया जाता है.

लंबे समय के निवेश से पूंजी वृद्धि

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिनिमम वेरिएंस फंड की निवेश रणनीति बड़े कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों (लार्ज-कैप स्टॉक्स) पर आधारित है. इसमें कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को अधिक वेटेज दिया जाता है. यह गहन विश्लेषण, वेट मैनेजमेंट और विजन-आधारित निवेश का इस्तेमाल करके एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो तैयार करता है, जो अस्थिरता को कम करने पर फोकस करता है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो लंबे समय में पूंजी में अच्छी वृद्धि चाहते हैं. जो इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन बाजार की अस्थिरता को लेकर चिंतित हैं. जो अच्छी कॉर्पोरेट गवर्नेंस और उच्च नकदी प्रवाह वाली लार्ज-कैप कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं.

निफ्टी मिडकैप में 18.1% तक चक्रवृद्धि रिटर्न

अर्थलाभ के आंकड़े बताते हैं कि जब बाजार में कम उतार-चढ़ाव रहा है, तब निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई ने 18.1% चक्रवृद्धि दर से निवेशकों को रिटर्न दिया है. इसी तरह शेयर बाजार में जब कम उतार-चढ़ाव रहा है, तो निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई सूचकांक ने 16.9% सीएजीआर और निफ्टी 100 टीआरआई ने 15% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. निफ्टी 50 टीआरआई ने भी करीब 15% सीएजीआर की दर से रिटर्न देने में सफल रहा है.

इसे भी पढ़ें: सोना के कारोबार की होगी निगहबानी, 2025 से बदल जाएगा नियम

डिफेसिंव अप्रोच रखता है इक्विटी फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी एस नरेन ने कहा, ”हमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी मिनिमम वैरियेंस फंड को पेश करते हुए खुशी हो रही है. शेयर बाजारों के उच्च मूल्यांकन के बीच कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को प्राथमिकता देकर इस स्कीम की शुरुआत हमारे डिफेसिंव अप्रोच को दर्शाती है. भारत के अनुकूल ढांचागत और मैक्रोइकॉनॉमिक विजन का लाभ उठाने की दिशा में भी काम करती है.”

इसे भी पढ़ें: एसएमई के पर कतरने की तैयारी में सेबी, धन जुटाने वाले आईपीओ पर बढ़ाने जा रहा निवेश सीमा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version