ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया बूस्टर एसटीपी, जानिए कितने के निवेश पर मिलेगा जोरदार रिटर्न
अगर आप म्यूचुअल फंड की सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान में निवेश करते हैं तो आपको इसके लिए आपको बूस्टर एसटीपी के बारे में जानना जरूरी है.
Mutual Fund Latest News : देश के लाखों निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है. खासकर वैसे निवेशकों के लिए जो बेहतर रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंडों और उसके एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के बड़े फंड हाउसों में शुमार आईसीआईसी प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने वाला प्लान लेकर आया है. उसके इस प्लान से निवेश पर रिटर्न बूस्ट होने के साथ ही जोरदार कमाई होने के आसार हैं. इस म्यूचुअल फंड हाउस ने अभी हाल ही में बूस्टर एसटीपी को लॉन्च किया है, जो निवेशकों के रिटर्न को बूस्ट करने के साथ ही कमाई का मौका प्रदान करता है.
क्या है एसआईपी या फिर एसटीपी?
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अक्सर सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) या फिर सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) की बात की जाती है. अगर आप म्यूचुअल फंड की सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान में निवेश करते हैं तो आपको इसके लिए आपको बूस्टर एसटीपी के बारे में जानना जरूरी है. रिटर्न के आंकड़े बताते हैं कि यह स्कीम आपके निवेश पर रिटर्न को बूस्ट करने में मदद करती है.
क्या हैं रिटर्न के आंकड़े?
मीडिया की खबरों के अनुसार, देश के बड़े फंड हाउसों में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने बूस्टर एसटीपी लॉन्च किया है. इसके अगर रिटर्न को हम देखें तो पता चलता है कि किसी ने जनवरी 2019 में अगर बूस्टर एसटीपी में 12 लाख रुपये का निवेश किया, तो यह 21 जुलाई 2021 को 21,41,997 रुपये हो गया है यानी सालाना रिटर्न का औसत दर (सीएजीआर) दर 25.1 फीसदी रही. यही निवेश अगर लंबी अवधि के साथ नॉर्मल एसटीपी में देखें तो उसमें इसका वैल्यू 17,16,488 रुपये हुआ यानी इस पर 14.19 फीसदी का रिटर्न रहा, जबकि कम समय के लिए नॉर्मल एसटीपी में 12 लाख रुपये के का वैल्यू 17,22,978 रुपए हुआ. इसमें 15 फीसदी की दर से रिटर्न रहा.
एमएफ इंडस्ट्री का पहला फीचर लॉन्च
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का यह पहला फीचर लॉन्च किया गया है. यह एक ऐसा फीचर है, जो सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान को ही बढ़ाता है. इसमें फंड का यूनिट होल्डर बाजार के वैल्यूएशन के आधार पर किसी एक स्कीम से दूसरी स्कीम में अपने पैसे को एक समय के बाद ट्रांसफर कर सकता है. यूनिट होल्डर को इसके लिए उस बेस इंस्टॉलमेंट की रकम को देने की जरूरत होगी, जिसे वह दूसरी स्कीम में ट्रांसफर करना चाहता है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की बूस्टर एसटीपी स्कीम के जरिए महंगे बाजार में एक छोटा सी रकम भी निवेश किया जा सकती है. इसके विपरीत, जब बाजार का मूल्यांकन सस्ता हो तब निवेश को बढ़ा देना चाहिए.
क्या है वैल्यूएशन?
मीडिया की खबरों के अनुसार, बाजार में इसका एक से पांच गुना का वैल्यूएशन तय किया गया है. वह इसलिए क्योंकि इसे इक्विटी वैल्यूएशन इंडेक्स के आधार पर टेस्ट किया गया है. इस बारे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रमुख चिंतन हरिया कहते हैं कि बूस्टर एसटीपी रुपये की लागत के एवरेज का फायदा देती है. निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान एक सही उद्देश्य को तय कर सकता है. नतीजतन, यह फीचर उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो एकमुश्त पैसा निवेश करने के बाद लंबे समय में इसका लाभ उठाना चाहते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.