15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO : थ्री इडिएट्स में आमिर खान ने जिस कंपनी का उड़ाया ड्रोन, ला रही आईपीओ

आइडियाफोर्ज ने आईपीओ लाने के लिए सेबी में दस्तावेज जमा करा दिए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीओ के जरिए कंपनी नए शेयर जारी करके बाजार से करीब 300 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारक भी इसमें अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे.

IdeaForge IPO : बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान ने फिल्म थ्री इडिएट्स में जिस कंपनी का ड्रोन उड़ाया था, वह अब बाजार से धन जुटाने के लिए आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने की तैयारी में जुट गई है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म थ्री इडिएट्स के लिए ड्रोन उपलब्ध कराने वाली मुंबई की आइडियाफोर्ज आईपीओ लाने के लिए बाजार विनियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. आइडियाफोर्ज ड्रोन बनाने और डिजाइन करने वाली कंपनी है. इसके ड्रोन का इस्तेमाल मैपिंग, सिक्योरिटी और सर्विलांस के लिए किया जाता है. अगर आइडियाफोर्ज का आईपीओ सफल हो जाता है, तो यह शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली ड्रोन निर्माता कंपनी होगी. हालांकि, इससे पहले दिसंबर 2022 में एक अन्य ड्रोन निर्माता कंपनी ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशवन ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज के एमएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुई थी, जिस पर निवेशकों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.

बाजार से जुटाएगी धन

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, आइडियाफोर्ज ने आईपीओ लाने के लिए सेबी में दस्तावेज जमा करा दिए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीओ के जरिए कंपनी नए शेयर जारी करके बाजार से करीब 300 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारक भी इसमें अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे. हिस्सेदारी बेचने वालों में प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों के अलावा क्वॉलकॉम और कुछ दूसरे वेंचर कैपिटल फर्म आदि भी हो सकते हैं. बता दें कि आइडियाफोर्ज में क्वॉलकॉम, इन्फोसिस, फ्लोरिनट्री पार्टनर्स आदि ने निवेश किया हुआ है.

ड्रोनाचार्य के आईपीओ को मिली थी अच्छी प्रतिक्रिया

बता दें कि 25 दिसंबर 2022 में ड्रोन बनाने वाली एक अन्य कंपनी ड्रोनाचार्य का आईपीओ पेश किया गया था. ड्रोनाचार्य का यह आईपीओ बीएसई एसएमई एक्सचेंज में 102 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ था, जो इसके इश्यू प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर से करीब 90 फीसदी ज्यादा था. 102 रुपये पर सूचीबद्ध होने के बाद पहले दिन इसके शेयर की कीमत 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 107.10 रुपये पर बंद हुई थी. इसके बाद ड्रोनाचार्य के आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

Also Read: Rajasthan Budget 2023: 500 रुपये में LPG सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली FREE, जानें राजस्थान बजट की खास बातें
243.70 गुना हुआ था सब्सक्राइब

ड्रोनाचार्य का आईपीओ 13-15 दिसंबर के दौरान 62.9 लाख शेयरों के लिए खुला था. करीब 34 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के मुकाबले कंपनी को 243.70 गुना यानी 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की डिमांड मिली. इसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर ने भी इसके प्री-आईपीओ दौर में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें