15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कोरोना वायरस के खतरे से निपटने की खातिर रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में करनी चाहिए कटौती’

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए अमेरिका के केेंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी नीतिगत ब्याज दरों में करीब 0.5 फीसदी की कटौती की है. इधर, भारत में भी इस महामारी के खतरों से मुकाबला करने के लिए रिजर्व बैंक से रेपो रेट में कटौती की गुंजाइश रखने की बात की जा रही है. बुधवार को आईडीएफसी म्यूचुअल फंड की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि रिजर्व बैंक को कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए.

नयी दिल्ली : आईडीएफसी म्यूचुअल फंड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक को अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश देखनी होगी. ‘कोरोना वायरस और प्राथमिकता’ शीर्षक की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजर्व बैक की बतायी गयी प्राथमिकता ऋण में वृद्धि वापस लाना है.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘मौद्रिक नीति समिति (कुल मिलाकर जरूरी नहीं कि सभी सदस्यों की) की जो प्राथमिकता दिख रही है, वह यह कि जैसे ही मुद्रास्फीति अनुमति’ दे (मुद्रास्फीति का दबाव कम हो), नीतिगत रुख को नरम किया जाए. केंद्रीय बैंक की यह प्राथमिकता कोरोना वायरस के प्रभाव जमाने से पहले से है. ऐसे में जो नयी सूचनाएं सामने आ रही हैं, उसके आधार पर यह कदम देर-सवेर उठाया ही जाना है.’

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त मंत्री की प्राथमिकता भी रिजर्व बैंक से मिलती-जुलती है. मसलन, ऋण की वृद्धि को पटरी पर लाना. रिपोर्ट में कहा गया है कि जो दिक्कतें सामने आ रही हैं, उनके आधार पर कहा जा सकता है कि इस मोर्चे पर गुंजाइश सीमित है. यही नहीं, यदि कर की वृद्धि कमजोर रहती है और वित्तीय बाजारों की कमजोरी से पूंजीगत प्राप्तियों के लक्ष्य पर दबाव पड़ता है, तो यह गुंजाइश और सिमट जायेगी. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की संभावना कम है कि सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने के लिए खर्चों के मोर्चे पर कुछ समझौता करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें