भारत सरकार के लाखों का लॉटरी जीतने का संदेश मिले, तो क्या करें? जानें, साइबर ठगी से कैसे बचें?

Cyber Crime News: पैसा ट्रांसफर करने की बात करने वाला आपसे वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भी मांगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 6:22 PM

Cyber Crime News: डिजिटाइजेशन के युग में अधिकतर संवाद मोबाइल फोन या ई-मेल पर ही होते हैं. वह सरकारी योजना का लाभ लेना हो या किसी प्रकार का निवेश करना. इसका मैसेज (Message) आपको मोबाइल फोन (Mobile Phone) या ई-मेल (E-mail) के जरिये ही मिलता है. आजकल कुछ लोगों को मैसेज मिल रहे हैं. इसमें उन्हें बताया जा रहा है कि आपने भारत सरकार का एक लॉटरी जीता है. लाखों की रकम है. उसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर करना है.

OTP बताया, तो खाली हो जायेंगे बैंक अकाउंट

संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने से पहले उनसे कुछ दस्तावेजों की मांग की जाती है. इसमें आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number), आईएफएससी कोड आदि शामिल है. इतना ही नहीं, कई बार पैसा ट्रांसफर करने की बात करने वाला आपसे वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भी मांगता है. कुछ लोग पैसे के लालच में OTP बता देते हैं. इसके साथ ही उनके अकाउंट से पैसे खाली हो जाते हैं.

संदिग्ध मैसेज से रहें सावधान

इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है. सरकारी संस्थान प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB Fact Check) ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि लॉटरी से संबंधित कोई भी संदिग्ध मैसेज, ई-मेल या फोन-कॉल प्राप्त हो, तो सावधान हो जाइए. भारत सरकार की ओर से कोई लॉटरी योजना नहीं चलायी जा रही है. लेकिन, भारत सरकार के नाम पर कई फर्जी लॉटरी स्कैम (Fake Lottery Scams) चलाये जा रहे हैं.

Also Read: Cyber Crime: जननी सुरक्षा योजना के नाम पर ठगी, साइबर अपराधी ने ऐसे झांसे में लेकर बैंक अकाउंट से उड़ाये रुपये
साइबर क्रिमिनल की नजर है आपके बैंक अकाउंट पर

इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी संदिग्ध मैसेज, ई-मेल या फोन कॉल का आपको कोई जवाब नहीं देना चाहिए. अगर संवाद हो भी जाये, तो अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि न बतायें. ओटीपी तो किसी भी सूरत में शेयर न करें, क्योंकि साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminal) एक ओटीपी की मदद से आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं.

किसी अनचाहे फोन, ई-मेल, संदेश से रहें सावधान

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्विटर (Twitter) के जरिये लोगों को जागरूक करना शुरू किया है. इसमें कहा गया है कि क्या आपको भी लॉटरी संबंधित संदिग्ध मैसेज, ई-मेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं? अगर ऐसा हो रहा है, तो सावधान रहें. ये लॉटरी के नाम पर ठगी को कोशिश (Lottery Scam) है. कहा गया है कि भारत सरकार के नाम से कई फर्जी लॉटरी स्कैम चलाये जा रहे हैं. इसलिए धोखेबाजों के द्वारा ऐसे किसी लॉटरी जीतने का फोन कॉल/ई-मेल संदेश आये तो तुरंत सतर्क हो जायें.


ठगी से बचने के लिए क्या करें

आपको किसी अनजान शख्स के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए. खासकर बैंक डिटेल. ठगी का शिकार होने से बचने ऐसे किसी भी मेल, जिसे स्पैम या अनचाहा मेल (Spam or Unwanted E-Mail) कहा जाता है, अगर आपके पास आता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. ये ठगों की ओर से आर्थिक धोखाधड़ी का प्रयास हो सकता है. इसलिए किसी भी संदग्ध और फर्जी संदेश से सावधान रहें.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version