22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखने और पैसे निकालने हैं, तो इस तारीख से पहले कर लें PAN AADHAAR Link

PAN-AADHAAR Link Update: PAN कार्ड और AADHAAR Card को लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. आधार से पैन लिंक नहीं हुआ, तो पैन अमान्य हो जायेगा. आप म्यूचुअल फंड में न तो पैसे जमा कर पायेंगे, न ही उसमें से अपने पैसे निकाल पायेंगे.

PAN-AADHAAR Link: अगर आप म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इवेंस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करते हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया, तो आप न तो निवेश कर पायेंगे, न ही अपना पैसा निकाल सकेंगे. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2022 रखी गयी है.

पैन-आधार का लिंक होना जरूरी

शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सिक्यूरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने निवेशकों और म्यूचुअल फंड कंपनियों से कहा है कि सिर्फ वही अकाउंट ऑपरेशनल रहेंगे, जिनका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक है. अगर ऐसा नहीं है, तो ऐसे अकाउंट को डी-एक्टिवेट कर दिया जाये. इतना ही नहीं, कहा गया है कि अगर अकाउंट का संचालन जारी रखना है, तो पैन को आधार से लिंक करना ही होगा.

सेबी ने कहा है कि म्यूचुअल फंड में नये निवेश या नया डी-मैट अकाउंट खोलने के लिए भी आधार कार्ड का पैन कार्ड से लिंक होना जरूरी है. बताया जा रहा है कि 20 से 30 लाख ऐसे निवेशक हैं, जिन्होंने अपने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं किया है. अगर अब भी लिंक नहीं किया, तो जुर्माना भी भरना पड़ेगा. 31 मार्च के बाद अगर पैन को आधार से लिंक करेंगे, तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Also Read: Aadhaar Card नहीं, होशियारपुर को पसंद है Passport, दोआब में कांग्रेस को SAD, AAP से मिल रही कड़ी चुनौती
लिंक नहीं करने पर जुर्माना

31 मार्च 2022 तक आधार को पैन से लिंक (PAN-AADHAAR Link) नहीं कराते हैं, तो 1000 रुपये लेट फीस (Late Fees) चुकानी होगी. इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) में शामिल सेक्शन 234H के मुताबिक, यदि कोई पैन कार्ड होल्डर डेडलाइन तक या पहले अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें लेट फीस के रूप में 1,000 रुपये चुकाने होंगे. अगर इनएक्टिव पैन कार्ड का इस्तेमाल किया, तो 10 हजार रुपये तक का जुर्माना इन्वेस्टर को भरना पड़ सकता है.

तीन बार बढ़ायी गयी डेडलाइन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वर्ष 2020 में पैन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था. इसके लिए 30 जून 2021 तक की डेडलाइन जारी की गयी थी. बाद में इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया और बाद में इसकी तारीख 31 मार्च 2022 कर दी.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें