19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Financial Tips: अगर आप हमेशा पैसों की तंगी से रहते हैं परेशान तो पहले जानें ये 6 टिप्स, संवर जाएगी जिंदगी

आर्थिक संपन्नता का अर्थ यह है कि यह आपके जीवन को निश्चिंततापूर्वक आरामदायक और स्थिर बनाता है और आपके अंदर क्रयशक्ति पैदा करता है, जो अर्थव्यवस्था के आवश्यक अंगों में से एक है. आपकी क्रयशक्ति के आधार पर ही अर्थव्यवस्था का संचालन किया जाता है.

Financial Tips : आदमी के जीवन में पैसा सबसे जरूरी है. आज के समय में इसके बिना जिंदा रहना भी दुभर है. पैसा पास में रहने पर आदमी का तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. अपनी आर्थिक स्थित के आधार पर ही आदमी कर्ज लेता और देता है या फिर खर्च करता है. आर्थिक संपन्नता का अर्थ यह है कि यह आपके जीवन को निश्चिंततापूर्वक आरामदायक और स्थिर बनाता है और आपके अंदर क्रयशक्ति पैदा करता है, जो अर्थव्यवस्था के आवश्यक अंगों में से एक है. आपकी क्रयशक्ति के आधार पर ही अर्थव्यवस्था का संचालन किया जाता है. जिस देश के लोगों में क्रयशक्ति अधिक होगी, उस देश की अर्थव्यवस्था उतनी ही अधिक मजबूत होगी और लोगों की आमदनी में भी इजाफा होगा. आइए, हम आपको अपनी क्रयशक्ति बढ़ाने और पैसों की तंगी से निजात दिलाने वाले उपायों के बारे में बताते हैं…

1. जेब देखकर लें उधार

आर्थिक तंगी को दूर करने का सबसे पहला उपाय यह है कि अगर आप काम चलाने के लिए किसी से उधार ले रहे हैं, तो आप तभी उधार लें, जब आपकी जेब उस उधार को चुकाने की क्षमता रखती हो. जब तक बेहद जरूरी न हो, तो आप नाहक छोटे-छोटे कामों के लिए किसी से उधार न लें. कम उधार लेने का अर्थ यह है कि जब आपको पैसों की सख्त जरूरत हो, तभी उधार लें, अन्यथा उसे टाल ही दें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत तो होगी ही, भविष्य में आपकी आदतों और नाहक के खर्चों में सुधार भी होगा.

2. नियमित रूप से करें निवेश

पैसों की तंगी को दूर करने का दूसरा उपाय यह है कि आप नियमित रूप से निवेश करते रहें. इससे एक तो आपके पास धन एकत्र होता रहेगा, दूसरा यह कि आपमें बचत करने की आदत पड़ेगी और जरूरत पड़ने पर आप जमा की गई रकम का इस्तेमाल कर सकते हैं. खासकर, महंगाई के इस दौर में आपके द्वारा बचाई गई रकम आपके लिए सुखदायी साबित हो सकती है. इतना ही नहीं, भविष्य में कोई जोखिम भरा बड़ा काम भी करना होगा, तो पैसा जमा रहने पर आप उस काम को आसानी से कर सकेंगे या फिर आप अपने जीवन को सुलभ बनाने के लिए निवेश के उपयुक्त साधनों का चयन भी कर सकते हैं.

3. समय पर कर्ज का भुगतान करें

अगर आपने कहीं से कर्ज ले रखा है, तो समय पर उसका भुगतान करते रहें. खासकर, क्रेडिट कार्ड, बैंक या किसी वित्तीय संस्थान से कर्ज ले रखा है, तो समय पर कर्ज का भुगतान करने से आपको आपके क्रेडिट स्कोर में फायदा मिलता है. वहीं, अगर आप अपने कर्ज की ईएमआई भुगतान में देर करते हैं, तो आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट दर्ज होती है. इससे भविष्य में आपको बैंकों या वित्तीय संस्थानों से दूसरा कर्ज लेने में दिक्कत होगी. हाई क्रेडिट स्कोर रहने पर आपको दूसरा कर्ज मिलने में दिक्कत नहीं होगी. इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है.

4. अपने आर्थिक लक्ष्यों पर टिके रहें

पैसा क्यों कमा रहे हो? इसका जवाब यही होगा कि अपने आर्थिक जरूररतों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कमा रहे हैं. इसलिए, यदि आप आर्थिक रूप से एक बेहतर जीवन बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों पर टिके रहना चाहिए और किसी भी स्थिति में विचलित नहीं होना चाहिए. समय-समय पर अपने वित्तीय लक्ष्य की आवश्यकताओं के साथ अपने वित्तीय प्रयास की दिशा की जांच करें. यदि आवश्यक हो, तो आप समायोजन कर सकते हैं. यदि आप अपने वित्तीय लक्ष्यों के बराबर या उससे अधिक प्राप्त कर सकते हैं, तो आप आर्थिक रूप से इस तरह से जश्न मनाएंगे.

5. इमरजेंसी फंड बनाएं

पैसों की तंगी को दूर के पांचवें उपाय के तहत इमरजेंसी फंड बनाने पर भी जोर दिया गया है. इमरजेंसी फंड बनाने से आपके पास जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसों की बचत हो सकती है और यह भविष्य की आपात जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकती है. इसके लिए गाहे-ब-गाहे इमरजेंसी फंड के आकार की समीक्षा करते रहना चाहिए और अपनी जीवनशैली में बदलाव के साथ तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण है.

Also Read: Cultural Tips: संस्कृति और परंपरा का गढ़ है भारत, यात्रा से पहले जान लें यह बात
6. वसीयत बनाने के साथ खुद को करें इंश्योर्ड

कर्ज मुक्त और विवाद मुक्त संपत्ति से पूरे परिवार को खुशी मिलती है और यह आपकी सबसे अच्छी उपलब्धि हो सकती है. आपकी विरासत को सही हाथों में जाना चाहिए. यह तभी हो सकता है, जब आप अपनी संपत्ति के सभी विवरणों से युक्त एक वसीयत बनाते हैं और अपने कानूनी वारिसों और उनके शेयरों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करते हैं. साथ ही, आपको जीवन बीमा पॉलिसी लेकर पर्याप्त रूप से इंश्योर्ड रहना चाहिए, ताकि यदि आप अपने पीछे भारी कर्ज छोड़ते हैं तो आपके आश्रितों को आर्थिक रूप से नुकसान नहीं होता है. स्वास्थ्य बीमा एक ऐसी चीज है, जो आपको आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करती है. जैसे-जैसे चिकित्सा मुद्रास्फीति बढ़ती है, अस्पताल में भर्ती होने की लागत को पूरा करने में आपकी संपत्ति गायब हो सकती है. पर्याप्त आकार का स्वास्थ्य बीमा कवर लेकर आप आसानी से स्वास्थ्य जोखिमों से बच सकते हैं. आर्थिक रूप से स्वस्थ जीवन का जश्न मनाने का अर्थ है अधिक वित्तीय मजबूती प्रदान करना, इसे भविष्य के जोखिमों के प्रति कम संवेदनशील बनाना और समय पर अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें