Loading election data...

Lockdown के दौरान अगर आप मोबाइल फोन नहीं करा पा रहे रिचार्ज, तो आपके लिए खुशखबरी है…जानें क्या?

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान लागू लॉकडाउन के दौरान स्टे होम में अगर आप अपना मोबाइल रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है.

By KumarVishwat Sen | April 11, 2020 6:07 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान लागू लॉकडाउन के दौरान स्टे होम में अगर आप अपना मोबाइल रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. वह यह कि अब आपके मोबाइल को रिचार्ज कराने की चिंता को दूर करने के लिए देश की टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने ग्राहकों के मोबाइल फोन को रिचार्ज कराने के लिए बैंकों के साथ टाइअप किया है. इस टाइअप की बदौलत आप अपने आसपास के किसी भी ATM में जाकर अपने मोबाइल को रिचार्ज करा सकते हैं. इसके लिए एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो, बीएसएनएल और एमटीएनएल ने बैंकों के साथ रिचार्ज के लिए टाइअप किया है.

इसे भी पढ़ें : Jio का धमाका, 100 मिनट की कॉलिंग और SMS मिल रहा मुफ्त

एयरटेल ने ग्रॉसरी स्टोर, फॉर्मेसी और बैंकों से किया टाइअप : अगर आप देश के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के ग्राहक हैं, तो आपको बता दें कि इस मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान रिटेल स्टोर बंद होने की स्थिति में अपने ग्राहकों को रिचार्ज सुविधा देने के लिए ग्रॉसरी स्टोर और फॉर्मेसी समेत एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है. इस कंपनी के ग्राहक इन दोनों बैंकों के एटीएम पर जाकर अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करा सकते हैं.

नौ बैंकों के एटीएम पर मोबाइल रिचार्ज करा सकते हैं रिलायंस जियो के ग्राहक : रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, सिटी बैंक, डीसीबी बैंक, एयूएफ बैंक और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक के साथ काम कर रही है. इससे रिलायंस जियो के ग्राहकों को प्रीपेड रिचार्ज ज्यादा से ज्यादा एटीएम से कराने का विकल्प दिया जा सके.

वोडफोन आइडिया के ग्राहकों को इन बैंकों के एटीएम पर मिलेगी रिचार्ज सुविधा : अपने ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देश के दूसरे बड़े मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन आइडिया ने एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, डीसीबी बैंक, आईडीबीआई बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ टाइअप किया है.

10 रुपये का टॉकटाइम क्रेडिट कर रही वोडाफोन आइडिया : इसके साथ ही, वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को 10 रुपये के टॉक टाइम क्रेडिट करना शुरू कर दिया है, ताकि कंपनी के ग्राहक अपने दोस्तों और परिवारों के साथ कनेक्ट रह सकें और कॉल तथा मैसेज कर पाएं. कंपनी ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके, हम सभी योग्य ग्राहकों के खाते में यह टॉकटाइम क्रेडिट कर रहे हैं.

लॉकडाउन की वजह से मोबाइल कंपनियों के रिचार्ज में 35 फीसदी की गिरावट : कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन ये टेलीकॉम सेक्टर को भारी नुकसान हो रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, टेलीकॉम सेक्टर में मोबाइल रिचार्ज वॉल्यूम में 35 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है. दरअसल, लॉकडाउन से सबसे अधिक लाखों प्रवासी मजदूरों पर असर पड़ा है, जिसका असर टेलीकॉम सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है.

फीचर फोन रखने वाले प्रवासी कामगार नहीं करा पा रहे मोबाइल रिचार्ज : लॉकडाउन से भारत के 37 करोड़ से अधिक फीचर फोन ग्राहकों में से करीब आधी संख्या को प्रभावित किया है, जिनमें अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग हैं और वे अपना फोन रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं. बेसिक फोन ग्राहकों में करीब 8.5-9 करोड़ रिलायंस जियो 4जी वीओएलटीई फोन उपभोक्ता भी शामिल हैं. मोबाइल फोन कम रिचार्ज होने से जियो, एयरटेल और वोडाफोन सहित सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान होने का डर सता रहा है.

लॉकडाउन में 20 फीसदी बढ़ गयी है मोबाइल डाटा की खपत : लॉकडाउन में मोबाइल डाटा की खपत 20 फीसदी तक बढ़ गयी है. सेल्यूलर ऑपरेटरों के संगठन सीओएआई के मुताबिक, मोबाइल उपभोक्ताओं से डेटा नेटवर्क का जिम्मेदारी से उपयोग करने का आग्रह किया गया है, ताकि जरूरी सेवाएं आसानी से चल सकें. सीओएआई ने जनता से अपील ऐसे समय की है, जब सरकार के कोरोना वायरस को रोकने के लिए किये गये उपायों के बाद से पिछले कुछ दिनों में डेटा का उपयोग लगभग 30 फीसदी बढ़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version