LIC Policy है तो मुफ्त में बनवाएं एलआईसी Credit Card, पेट्रोल से प्रीमियम भरने तक में मिलेगा जबरदस्त लाभ

Lic Credit Card Apply, Lumine Platinum Card, Eclat Select Card, Benefits: यदि आप भी भारतीय जीवन बीमा (LIC of India) के ग्राहक या पॉलिसी धारक है व एजेंट है तो फ्री में क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं. दरअसल, एलआइसी सीएसएल ने हाल ही में रुपे क्रेडिट कार्ड आईडीबीआई बैंक के साथ मिलकर जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 3:57 PM
an image

Lic Credit Card Apply, Lumine Platinum Card, Eclat Select Card, Benefits: यदि आप भी भारतीय जीवन बीमा (LIC of India) के ग्राहक या पॉलिसी धारक है व एजेंट है तो फ्री में आप क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं. दरअसल, एलआइसी सीएसएल ने हाल ही में रुपे क्रेडिट कार्ड आईडीबीआई बैंक के साथ मिलकर जारी किया है.

जिसका नाम ल्युमिन (Lumine Card) और एक्लैट (Eclat Cards) क्रेडिट कार्ड (Credit Card) रखा गया है. फिलहाल, यह क्रेडिट कार्ड एलआईसी एजेंट, मेंबर और पॉलिसी धारकों (LIC Policy Holder) के लिए ही है. आगे इससे आम जनता को भी देने की योजना है.

इस क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं. आप एलआईसी की प्रीमियम भरते हैं तो 2 गुना रिवार्ड पॉइंट दिया जाएगा. पेट्रोल भरवाने पर फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge) के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी दी इन कार्ड में उपलब्ध है.

एलआईसी (LIC) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने संयुक्त रूप से इन दोनों क्रेडिट कार्ड को लांच किए हैं. पहला एलआईसी सीएसएल ल्युमिन प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (LIC CSL Lumin Platinum Credit Card) और दूसरा एलआईसी सीएसएल एक्लैट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड है.

क्या है LIC की ल्युमिन और एक्लैट क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • ल्युमिन और एक्लैट कार्डधारक को अच्छी क्रेडिट लिमिट दी जाती है.

  • ल्यूमिन कार्डधारक 100 रुपये खर्च करते हैं तो उन्हें 3 डिलाइट पॉइंट्स रिवार्ड के तौर पर पाते हैं.

  • एक्लैट क्रेडिट कार्ड के प्रति 100 खर्च करने पर 4 डिलाइट पॉइंट्स मिलते हैं.

  • कार्डधारक यदि इससे एलआईसी का प्रीमियम (LIC Premium) भरता है तो दो गुना रिवॉर्ड पॉइंट के तौर पर मिलता है. अर्थात प्रत्येक 100 रुपये पर छह से आठ रिवार्ड प्वाइंट्स.

  • एलआईसी आईडीबीआई के एक्लेट कार्डधारकों को डोमेस्टिक व इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस की सुविधा भी दी जाती है.

Also Read: अनचाहे WhatsApp Groups से हैं परेशान? इस एक Setting से आपकी मर्जी के बिना कोई किसी ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड

  • यदि इन कार्डों के जरिए आप 400 रुपए या अधिक का लेनदेन करते हैं तो फ्यूल सरचार्ज के रूप में एक प्रतिशत की छूट दी जाती है.

  • यदि आप 3000 से ज्यादा का लेन-देन करते हैं तो उसे आसानी से आसान किश्तों में यानी ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते हैं.

  • खास बात यह है कि न तो इसका कोई प्रोसेसिंग फीस है और न ही फोरक्लोजर चार्ज.

  • आप चाहें तो अपनी जरूरत अनुसार 3, 6, 9 या 12 महीने की ईएमआई में अपना अमाउंट कन्वर्ट कर सकते हैं.

  • इन क्रेडिट कार्डों पर दुर्घटना बीमा भी कवर करता है. अर्थात यदि कार्ड होल्डर की दुर्घटना या नार्मल मौत हो जाए तो कवर, क्रेडिट शील्ड कवर और जीरो लॉस्ट कार्ड समेत अन्य आकर्षक बीमा कवरेज का लाभ भी नामिनी को दे दिया जाता है.

  • हालांकि, इसका लाभ तब ही मिलेगा जब आपके कार्ड पर बीमा क्लेम से 90 दिन के पूर्व तक कार्ड से कोई ट्रांजैक्शन हुआ हो.

  • इस कार्ड को इस्तेमाल करने पर आपको वेलकम बोनस प्वाइंट भी मिलता है. जिस दिन कार्ड आपको मिलेगा उससे 60 दिनों के अंदर तक यदि आप 10000 रुपए खर्च करेंगे तो 1000 या 1500 का वेलकम बोनस डिलाइट पॉइंट दिया जाता है. जिसे आप लाइफस्टाइल की चीजों को खरीदने के लिए रिडीम करवा सकते हैं.

  • सबसे बड़ी बात यह है कि न तो इसकी कोई ज्वाइनिंग फी है और न ही एनुअल फी इसके लिए देना होता है.

  • आप यदि अपने नाम से कार्ड बनवा रहे हैं तो भविष्य में दो और एड ऑन कार्ड बनवा सकते हैं.

  • अपने लिए कार्ड बनवाने के बाद इसमें परिवार के किसी अन्य व्यक्ति को एड ऑन कर सकते हैं. इसका भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है.

Also Read: Post Office Savings Account के Atm Card से कितना कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, क्या वसूला जाता है चार्ज, जानें नियम

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version