11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earn Money: 5 रुपये दें और एक लाख रुपये ले जायें, यहां मिल रहा है जबर्दस्त ऑफर

Purane Note se Kamai Kaise Kare Online: 5 रुपये दें और एक लाख रुपये ले जायें, यहां मिल रहा है जबर्दस्त ऑफर

Earn Money: कोरोना संकट से उबरने के बाद बाजार में तेजी आयी थी, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से बाजार में फिर से उठापटक का दौर शुरू हो गया. आम बजट से ऐन पहले शेयर मार्केट करीब 4000 अंक तक गिर गये हैं. बाजार में गिरावट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपको बिना निवेश के ही लाखों रुपये दिलवा सकता है.

एक लाख रुपये कमाने के लिए नहीं करनी होगी मेहनत

आप सिर्फ 5 रुपये देकर एक लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत मेहनत भी नहीं करनी होगी. घर बैठे आप इसे ऑनलाइन बेचकर कम से कम एक लाख रुपये हासिल कर सकते हैं. निश्चित तौर पर अब आपको यह जानने की उत्सुकता बढ़ गयी होगी कि इतना जबर्दस्त ऑफर मिल कहां रहा है. कहां 5 रुपये देकर 1 लाख रुपये मिल रहे हैं.

कुछ नोट हो गये हैं अनमोल

आपको बता दें कि हमारे देश में अब तक तरह-तरह के नोट छपे हैं. इनमें कुछ नोट ऐसे हैं, जो अनमोल हो गये हैं. नोटों पर अंकित कुछ नंबर यानी अंक कुछ लोगों के लिए लकी होते हैं. इसलिए वे उसे हासिल करने के लिए बड़ी से बड़ी रकम देने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक नोट है, जिस पर 786 अंकित होता है.

Also Read: Earn Money Online: 1 रुपए के पुराने सिक्का से कमाएं 9.99 करोड़ रुपये, जानें, Old Coin से कैसे करें कमाई
5 रुपये का 786 नंबर वाला नोट है अनमोल

मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान में जो सबसे पहला अंक है, वह है 786. इसलिए जिन नोटों पर 786 नंबर अंकित होता है, इस्लाम को मानने वालों के लिए यह नोट बेहद खास हो जाता है. वे इसे अपनी तिजोरी में रखना चाहते हैं. इसलिए वे ऐसे नोटों की तलाश करते रहते हैं. जब भी उन्हें इसके बारे में मालूम हो जाता है, वे उसके मालिक से इसे खरीदकर अपने पास रखने के लिए आतुर रहते हैं.

ऊंची कीमत देने को तैयार बैठे हैं लोग

यही वजह है कि ये लोग ऐसे नोट के लिए ऊंची कीमत देने को भी तैयार रहते हैं. यही वजह है कि जिन लोगों के पास ऐसे पुराने नोट हैं, उनके लखपति बनने का चांस बहुत बढ़ जाता है. यानी अगर आपके पास ऐसा नोट है, तो आपके लखपति बनने के चांस बहुत ज्यादा हैं. खासकर 786 अंक वाले 5 रुपये के नोट पर अगर ट्रैक्टर का फोटो बना हो. इसलिए अभी अपना लक ट्राई करें और लखपति बन जायें.

Also Read: Earn Money Online: 1 रुपए के पुराने सिक्का से कमाएं 9.99 करोड़ रुपये, जानें, Old Coin से कैसे करें कमाई
कैसे बनें लखपति (How To Become Millionaire)

आइए, हम आपको बताते हैं कि 5 रुपया देकर एक लाख या उससे ज्यादा कमाने के लिए आपको करना क्या पड़ेगा.

  • अपने 5 रुपये के पुराने और दुर्लभ नोट को क्विकर (Quikr) पर ऑनलाइन बेच सकते हैं.

  • क्विकर (Quikr) पर दुर्लभ नोट के बदले उसके खरीदार मोटी रकम देने के लिए तैयार बैठे हैं.

  • सबसे पहले क्विकर (Quikr) पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर (Register) करें.

  • अपने नोट का फोटो क्लिक करें और क्विकर (Quikr) पर अपलोड करें.

  • क्विकर (Quikr) की वेबसाइट पर अब आप अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें.

  • पूरी जानकारी क्विकर (Quikr) पर अपलोड होने के बाद आपकी ड्यूटी खत्म.

  • अब वेबसाइट आपकी ओर से दी गयी पूरी जानकारी को वेरिफाई करेगा.

  • क्विकर अब उन लोगों तक आपके नोट का विज्ञापन भेजेगा, जिन लोगों की ऐसे नोट खरीदने में दिलचस्पी होती है.

  • नोट के खरीदार फोन पर या ई-मेल के जरिये आपसे संपर्क करेंगे.

  • आप खरीदार से मोलभाव भी कर सकते हैं. जब भाव पट जाये, तो सौदा तय कर लें. पेमेंट का तरीका आप दोनों ही तय करेंगे.

Also Read: Earn Money: 786 का किस्मत कनेक्शन, एक नोट बना सकता है करोड़पति, एक झटके में करोड़ों कमाने के लिए करें ये काम
सावधान! ठगी का शिकार न हो जाएं

ऑनलाइन ठगी के इस दौर में आपको बेहद सावधानी से सौदा करना चाहिए. रिजर्व बैंक ने पिछले वर्ष स्पष्ट कर दिया था कि उसने ऐसे सौदे का अधिकार किसी को नहीं दिया. पुराने नोटों और सिक्कों की खरीदारी के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए आप भी सावधानी बरतें, ताकि किसी ठगी का शिकार न हो जायें.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें