कॉल ड्रॉप के झंझट से पाना है छूटकारा तो अपने फोन में बदल दें एक सेटिंग, बिना किसी नेटवर्क के कर सकेंगे बात

कॉल ड्रॉप के झंझट से छुटकारा पाने के लिए सबसे अपने मोबाइल में जाकर वाईफाई कॉलिंग की सेटिंग करनी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2021 11:58 AM

नई दिल्ली : अगर आपको अपने मोबाइल फोन के जरिए किसी से अर्जेंट बात करते समय ही कॉल ड्रॉप हो जा रहा है, तो आप इस झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जाकर एक सेटिंग को बदल देना होगा. ऐसा करने पर आप किसी से भी बिना किसी नेटवर्क के बात कर सकते हैं.

क्या करें?

कॉल ड्रॉप के झंझट से छुटकारा पाने के लिए सबसे अपने मोबाइल में जाकर वाईफाई कॉलिंग की सेटिंग करनी होगी. इस फीचर के साथ आप अपने फोन में कनेक्टेड वाईफाई की मदद से किसी को भी फटाफट कॉल लगा सकते हैं. इस फैसिलिटी के जरिए आपका कॉल VoLTE के बजाए VoIP का इस्तेमाल करता हैं. आपको बता दें कि VoLTE का मतलब वॉयस ओवर LTE होता है, जबकि VoIP का अर्थ वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है.

कमजोर नेटवर्क वाले इलाके में भी बेधड़क बात

आपको यह भी बता दें कि मोबाइल फोन के अंदर इनबिल्ट यह फैसिलिटी ऐसे स्थानों पर भी बेधड़क काम करती है, जहां पर नेटवर्क बहुत ही कमजोर होता है. कई बार कमजोर नेटवर्क की वजह से भी लोगों को कॉल ड्रॉप का सामना करना पड़ता है. अगर आप वाईफाई कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कॉल ड्रॉप की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. इस फीचर के जरिए कॉल करने से काफी क्लियर आवाज आती है.

Also Read: कॉल ड्रॉप: झारखंड-बिहार में मोबाइल सर्विस बदहाल, बिना बात कराये हर माह कंपनियां वसूल रहीं 19.62 करोड़
कैसे करें एक्टिवेट?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाना होगा.

  • फिर Network Connection पर क्लिक करना होगा.

  • यह विकल्प आपको कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क दोनों में से कहीं भी मिल सकता है.

  • इसके बाद आपको Wi-Fi Preferences में जाना होगा.

  • फिर Advanced पर टैप करना होगा.

  • फिर Wi-Fi Calling का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

  • अगर आप 2 सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने iPhone के सेटिंग में जाएं.

  • फिर Phone पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Data पर टैप करें.

  • फिर Wi-Fi Calling का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

  • फिर Wi-Fi Calling on This iPhone के आगे टॉगल को ऑन कर दें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version