11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IGI IPO Listing: आईजीआई के शेयर की एनएसई पर धमाकेदार शुरुआत, आईपीओ प्राइस से 22% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

IGI IPO Listing: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) के शेयरों की एनएसई में धमाकेदार शुरुआत हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसका शेयर की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से करीब 22% अधिक प्रीमियम पर हुई.

IGI IPO Listing: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर 20 दिसंबर 2024 को अपने इश्यू प्राइस से 22% प्रीमियम पर एनएसई पर लिस्ट हुए. प्राइमरी मार्केट में इसके 4,225 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को 34% अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. डायमंड ग्रेडिंग फर्म इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का शेयर एनएसई पर 510 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ, जो आईपीओ प्राइस से 22.30% अधिक है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 397- 417 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 22,040.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बीएसई में 21.06% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आईजीआई का शेयर

ग्रे मार्केट में आईजीआई शेयर लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर रही, जो लिस्टिंग तक आईपीओ शेयरों में ट्रेडिंग के लिए एक अनौपचारिक बाजार है. बीएसई पर कंपनी के शेयर 504.85 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 21.06% का प्रीमियम है. कंपनी ने नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल प्रमोटर से आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव रखा है.

लॉन्गटर्म रिटर्न के लिए आईजीआई आकर्षक विकल्प

विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की स्थापित उपस्थिति और ऑपरेशनल कैपिसिटी इसे हीरा और आभूषण प्रमाणन सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के इच्छुक निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है. विश्लेषकों ने आईजीआई पर सकारात्मक दीर्घकालिक दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि यह स्टॉक स्थिर दीर्घकालिक रिटर्न की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए बेहतर है. विश्लेषकों ने कहा, “अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्य-आय (पी/ई) अनुपात 43.75 गुना है, जिसका मार्केट कैप इश्यू के बाद 1,80,208 मिलियन रुपये है और नेटवर्थ पर रिटर्न 76.58% है.”

आईजीआई के बारे में जानें

आईजीआई एक हीरा, आभूषण और रंगीन पत्थर प्रमाणन फर्म है, जिसकी हीरा प्रमाणन बाजार में 33% हिस्सेदारी है और प्रयोगशाला में उगाए गए हीरे के सेगमेंट में 65% की प्रभावशाली हिस्सेदारी है. कंपनी भारत और तुर्की में ‘आईजीआई’ ब्रांड के तहत काम करती है, जो ग्रेडिंग और वर्गीकरण सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है.

आईजीआई निवेशकों के लिए संभावनाएं

आईजीआई की लिस्टिंग से स्पष्ट है कि जेमोलॉजी और सर्टिफिकेशन जैसे क्षेत्रों में निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की दीर्घकालिक विकास क्षमता और मजबूत प्रबंधन इसे बाजार में एक अच्छा खिलाड़ी बनाएंगे. हालांकि, मौजूदा उच्च मूल्यांकन के कारण निवेशकों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: इश्यू प्राइस से 41% की तेजी के साथ विशाल मेगा मार्ट के शेयर की हुई लिस्टिंग

भविष्य की संभावनाएं

आईजीआई का मजबूत ब्रांड, वैश्विक उपस्थिति और गुणवत्ता पर ध्यान इसे दीर्घकालिक निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं. साथ ही, कंपनी का लगातार बढ़ता ग्राहक आधार और नई तकनीकों में निवेश इसे अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है.

इसे भी पढ़ें: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 150 करोड़ रुपये, 23 दिसंबर तक आईपीओ सब्सक्रिप्शन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें