Jharkhand, IIT(ISM) Dhanbad, Adobe Analytics Challenge 2020: रांची : झारखंड के धनबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) धनबाद (IIT (ISM) Dhanbad) की ‘द अल्फास’ टीम ने 35 हजार डॉलर का एडोब एनालिटिक्स चैलेंज 2020 जीत लिया है. तीन छात्रों की टीम शिकागो बूथ के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) और यूनिवर्सिटी ऑफ उटा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के 1,600 से अधिक टीम पर भारी पड़ी. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
एडोब एनालिटिक्स चैलेंज अपनी तरह की एक अनोखी प्रतियोगिता है. इसमें प्रतियोगियों को बिजनेस से जुड़े डाटा को एलानाइज करने के लिए दिया गया था. आइआइटी (आइएसएम) धनबाद की टीम में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग की फाइनल इयर की छात्रा पूजा पटवारी, माइनिंग इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के छात्र पार्थ हेतमसरिया और एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा जाह्नवी शर्मा शामिल थीं.
प्रतियोगिता अक्टूबर, 2020 में आयोजित की गयी थी. प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब ने फुटवेयर बनाने वाली कंपनी नाइकी के साथ मिलकर प्रतियोगिता का आयोजन किया था. पहली बार वर्चुअली आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हजारों विद्यार्थियों के आवेदन आये. फाइनल के लिए अंतिम 6 टीम का चयन करने के लिए दो राउंड में फैसला लेना पड़ा.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों को एडोब एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हुए नाइकी के ग्राहकों से जुड़े आंकड़ों का अध्ययन करने और उसके आधार पर कुछ जरूरी सुझाव देने के लिए कहा गया था. प्रतियोगिता में शामिल 1,600 से अधिक टीमों को हराकर झारखंड के इस प्रतिष्ठित संस्थान की 3 सदस्यीय टीम ने इस प्रतियोगिता को जीत लिया.
Pooja Patwari, Parth Hetamsaria & Jahnvi Sharma from @IITISM_DHANBAD emerged as the Global Winners of this year’s Adobe Analytics Challenge. ‘The Alphas’ from #IITDhanbad competed against 1600 teams from all over the world. pic.twitter.com/bMypdPZzLZ
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) November 23, 2020
जजों के पैनल में 5 लोग थे, जिसमें नाइकी के डाटा एंड एनालिटिक्स के वाइस प्रेसिडेंट एमिली व्हाइट, नाइकी के डिजिटल प्रोडक्ट के लीड प्रोडक्ट मैनेजर डैनियल व्रेडेनबर्ग, फ्लिपकार्ट के कस्टमर एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के सीनियर डायरेक्टर अनुराग सिंघवी, ओमनीचैनल एनालिटिक्स के डायरेक्टर सिल्वेस्टर ओबाफुनवा और 33 स्टिक्स की को-फाउंडर और सीओओ हिला दहन शामिल हैं.
Also Read: शादी और 2 बच्चों के बाद महिला ने लिया प्रेमी से शादी का फैसला, बोली- पति ही संभालेगा बच्चों को
झारखंड स्थित आइआइटी (आइएसएम) धनबाद की टीम ‘द अल्फास’ के काम से सभी जज प्रभावित हुए और उसे प्रथम पुरस्कार के लिए चुना. इन लोगों ने नाइकी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए उसके ग्राहकों की संख्या में इजाफा करने के लिए जो रणनीति बनायी, वह सर्वश्रेष्ठ थी. इन्होंने सोशल कम्युनिटी की स्थापना और मार्केटिंग के तरीके में बदलाव लायेगा.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.