अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund, IMF) ने दुनिया की आर्थिक विकास को लेकर कहा है कि आने वाला समय भारत और चीन का होगा. आईएमएफ ने कहा है कि साल 2023 भारत और चीन के लिए बेहद खास होगा. इन दोनों की अर्थव्यवस्था दुनिया की जीडीपी में आधा योगदान देगी. वहीं, आईएमएफ ने कहा कि जैसी परिस्थितियां है उसके मुताबिक, दुनिया की अर्थव्यवस्था इस साल यानी 2023 में 3 फीसदी से भी कम दर के साथ बढ़ेगी.
भारत और चीन का होगा बड़ा योगदान: आईएमएफ ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में इस साल जो ग्रोथ का आकलन किया गया है उसमें एक बड़ा हिस्सा भारत और चीन का होगा. वैश्विक ग्रोथ में इन दोनों देश का आधा योगदान होगा. दोनों देश विश्व की अर्थवस्था में बड़ा योगदान निभाएंगे.
यह बातें आईएमएफ चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने वर्ल्ड इकोनॉमी ग्रोथ को लेकर कही. उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस युद्ध के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. बीते साल की तरह इस साल भी युद्ध का प्रतिकूल प्रभाव दिखेगा. उन्होंने कहा कि साल 2023 में विश्व की जीडीपी 3 फीसदी से भी कम रह सकती है.
दुनिया की अर्थव्यवस्था में दिखेगी गिरावट: आईएमएफ ने कहा कि इस साल दुनिया की अर्थव्यवस्था में गिरावट का रुख देखने को मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले पांच साल दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद कठिन हैं, इस दौरान विकास दर बहुत कम रह सकता है. आईएमएफ चीफ ने कहा कि विकास दर 3 फीसदी से भी कम रह सकती है. अगले पांच सालों तक दुनिया की अर्थव्यवस्था में गिरावट का रुख देखने को मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.