Aadhar Card, UIDAI: आपके आधार कार्ड से कितने लोगों लिया है सिम, आज ही कर लें पता वर्ना बढ़ सकती है मुसीबत, यहां जानें सबसे आसान तरीका

Aadhar Card, UIDAI, New Sim, How to Check: नया फोन कनेक्शन के लिए आधार कार्ड का होना एक जरूरी दस्तावेज है. आधार के बिना नया फोन कनेक्शन मिलने में काफी मशक्कत करनी होती है. लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि किसी और के आधार से किसी और ने फोन नंबर ले रखा होता है और फोन नंबर के मालिक को इसकी खबर भी नहीं होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 8:19 AM
  • आपके आधार का कौन कर रहा है गलत इस्तेमाल

  • आपके आधार से कितने नंबर चल रहे हैं

  • परेशानी से बचने के लिए आज ही करें पता

Aadhar Card, UIDAI, New Sim, How to Check: नया फोन कनेक्शन के लिए आधार कार्ड का होना एक जरूरी दस्तावेज है. आधार के बिना नया फोन कनेक्शन मिलने में काफी मशक्कत करनी होती है. लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि किसी और के आधार से किसी और ने फोन नंबर ले रखा होता है और फोन नंबर के मालिक को इसकी खबर भी नहीं होती है. अगर आपको भी यह डर सता रहा है कि कहीं आपके आधार से किसी और ने फोन कनेक्शन तो नहीं ले रखा है, तो तत्काल इसकी जांच कर लेनी चाहिए.

कैसे लगाएं पताः आपके आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिवेट हैं इसका पता लगाने के लिए यह जरूरी है कि, आपका फोन आधार से लिंक होना चाहिए. इसके बाद आप बड़े आराम से घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि आपके नंबर से कितने सिम एक्टिवेट हैं. यहां जानिए आसान प्रोसेस.

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर UIDAI पर क्लिक करें.

  • फिर जो पेज खुलेगा उसपर गेट आधार (Get Aadhaar) पर क्लिक कर दें.

  • फिर डाउनलोड आधार पर क्लिक करें.

  • व्यू मोर ऑप्शन (View More Option) पर जाएं.

  • व्यू मोर ऑप्शन से आधार ऑनलाइन सर्विस पर जाएं.

  • इसके बाद Where can a resident check his or her Aadhaar Authentication history पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

  • जो नया पेज खुलेगा, उसमें आधार नंबर डालें, कैप्चा कोड भरे और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें.

  • कर्सर नीचे करने पर Authentication Type दिखेगा, आप ऑल को सिलेक्ट कर लें.

  • कितने रिकॉर्ड देखने हैं इसके सेलेक्शन कर एंटर कर लें.

  • ओटीपी डालें और वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक कर दें.

  • फिर जो इंटरफेस खुलेगा, उसपर आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

गौरतलब है कि फिलहाल एक आधार कार्ड से कुल 18 सिम खरीदे जा सकते है. उससे पहले 9 सिम की ही खरीद की जा सकती थी. लेकिन करने का टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने संशोधन कर इसमें इजाफा कर दिया है.

Also Read: 40 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट कर भारत ने बनाया नया रिकार्ड, कोरोना का ‘काल’ बनेगा वैक्सीनेशन महाअभियान

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version