नयी दिल्ली : बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने वालों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार से फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों में कई बदलाव किये हैं. नये नियम के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी की मियाद पूरी होने के बाद बिना क्लेम वाली राशियों पर मिलने वाले ब्याज के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. बिना क्लेम वाली राशि पर अब ब्याज कम मिलेगी.
आरबीआई के बयान के हवाले से सीएनएन-न्यूज 18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस एफडी की मियाद पूरी हो चुकी है और उसका क्लेम नहीं किया गया है ऐसी राशियों पर अब पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा. आरबीआई ने ऐसी राशियों पर बचत खाता पर मिलने वाला ब्याज दर देने की बात कही है.
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बिना दावे वाले परिपक्व राशि पर बचत खाता में मिलने वाला ब्याज या फिर सावधि जमा की मैच्योरिटी पर ब्याज की अनुबंधित दर के हिसाब से ही ब्याज दिया जायेगा. इसमें से जो कम होगा एफडी की बिना क्लेम वाली राशि पर वही ब्याज दिया जायेगा.
आरबीआई का यह नया नियम सभी बैंकों में की गयी एफडी पर लागू होगा. ये नियम स्थानीय क्षेत्रीय बैंक से लेकर वाणिज्यिक बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंकों पर लागू होंगे. बता दें कि बहुत से लोगों को आज भी निवेश के लिए सबसे ज्यादा पसंद एफडी है. कई बैंक एफडी पर बेहतरीन ब्याज दर की पेशकश भी करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.