23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC की इस पॉलिसी में हर दिन 117 रुपये का प्रीमियम देकर पा सकते हैं 8 लाख, जानिए कैसे…?

इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि आप प्रतिदिन 117 रुपये जमा करें और भविष्य में 8 लाख रुपये पाएं? अब आप यह पढ़कर अचंभित जरूर होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी चीज है भई कि रोजाना केवल 117 रुपये जमा करने के बाद भविष्य में 8 लाख रुपये की प्राप्ति होगी.

इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि आप प्रतिदिन 117 रुपये जमा करें और भविष्य में 8 लाख रुपये पाएं? अब आप यह पढ़कर अचंभित जरूर होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी चीज है भई कि रोजाना केवल 117 रुपये जमा करने के बाद भविष्य में 8 लाख रुपये की प्राप्ति होगी. …तो जनाब चौंकिए मत. LIC का नाम आपने सुना, देखा या पढ़ा ही होगा. जी हां, इसी एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम का एक प्लान ‘जीवन लाभ’ है, जिसके तहत आप रोजाना 117 रुपये जमा करके भविष्य में 8 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं. आप आपके मन यह सवाल भी पैदा हो सकता है कि आखिर, इस प्लान को कैसे खरीदा जा सकता है और इसका लाभ क्या है? तो आइए जानते हैं जीवन बीमा निगम के ‘जीवन लाभ’ के बारे में…

Also Read: आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी घटाने के लिए इरडा ने एलआईसी से मांगा प्रस्ताव

क्या है एलआईसी का ‘जीवन लाभ’ : अक्सरहां, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी भारत के लोगों की सुविधा के लिए टर्म प्लान,एंडोमेंट प्लान और चिल्ड्रन प्लान वगैरह की पेशकश करती ही रहती है. इस कंपनी के ऐसा ही एक प्लान ‘जीवन लाभ’ भी है. इसका टेबल नंबर 936 है. एलआईसी का ‘जीवन लाभ’ पॉलिसी एक सीमित प्रीमियम भुगतान और नन लिंक्ड एंडॉवमेंट प्लान है. दरअसल, सरकारी बीमा कंपनी ने इस प्लान की पेशकश बच्चों की शादी, पढ़ाई और संपत्तियों की खरीदारी के लिए की है.

‘जीवन लाभ’ पॉलिसी के क्या हैं फायदे? : अगर हम एलआईसी के इस ‘जीवन लाभ’ नामक पॉलिस से मिलने वाले फायदों की बात करें, तो इस प्लान के तहत पॉलिसीधारक के निधन मैच्यूरिटी डेट के पहले हो जाता है और निधन होने के पहले तब उस व्यक्ति ने अपने प्रीमियम का भुगतान किया है, तो उसके उत्तराधिकारी को मृत्यु लाभ के रूप में मिलने वाली बीमित राशि, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशन बोनस (अगर कुछ बनता है तो) का भुगतान किया जाता है. यानी पॉलिसीधारक के उत्तराधिकारी को इस प्लान के तहत अतिरिक्त बीमा की राशि मिलेगी.

केवल 117 रुपये रोजाना जमा कराने पर कैसे मिलेगा 8 लाख? : अब आपके मन में यह सवाल भी जरूर पैदा हो रहा होगा कि इतना कुछ तो आपने बता दिया, लेकिन अभी तक आपने मुद्दे की बात नहीं बतायी. यानी कि आपने 117 रुपये रोजाना जमा करने के बाद 8 लाख रुपये मिलने वाली बात तो बतायी ही नहीं? तो इसका एक ही जवाब है और वह यह कि अब आप समझने के लिए तैयार हो जाइए.

मान लीजिए कि कोई व्यक्ति 29 साल की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान के साथ 50,00,000 सम एश्योर्ड विकल्क को चुनता है, तो उसे 10 साल तक रोजाना 117 रुपये ही भरने होंगे. इस तरह उसे पूरे 10 साल के दौरान 4,29,844 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, लेकिन मैच्यूरिटी डेट पर उस व्यक्ति को करीब 8,56,500 रुपये की प्राप्ति होगी. यानी कि 117 रुपये 10 साल तक जमा करने के बाद आपको 8 लाख रुपये से भी अधिक रकम हासिल हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें