Disney+Hotstar, Zomato, Paytm सहित कई कंपनियों के एप घंटों रहे ठप, जानें कारण
नयी दिल्ली : डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) के सर्वर गुरुवार शाम को बंद हो गये, जिसके कारण देश भर के ग्राहकों को भुगतान करने या अन्य लेनदेन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही जोमैटो (Zomato), डिज्नी हॉटस्टार (Disney+Hotstar) सहित कई बड़े एप भी ठप रहे.
नयी दिल्ली : डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) के सर्वर गुरुवार शाम को बंद हो गये, जिसके कारण देश भर के ग्राहकों को भुगतान करने या अन्य लेनदेन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही जोमैटो (Zomato), डिज्नी हॉटस्टार (Disney+Hotstar) सहित कई बड़े एप भी ठप रहे. एबीपी लाइव की खबर के मुताबिक पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने इस मुद्दे को स्वीकार किया और कहा कि अकामाई (Akamai) एक आउटेज से गुजर रहा है.
शर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि ऐसा लगता है कि अकामाई आउटेज के दौर से गुजर रही है. इसके ठीक बाद अकामाई ने भी वैश्विक आउटेज की पुष्टि की. अकामाई एक वैश्विक सामग्री वितरण नेटवर्क, साइबर सुरक्षा और क्लाउड सेवा कंपनी है, जो पेटीएम सहित विभिन्न प्रमुख कंपनियों को तकनीकी प्लेटफॉर्म वेब और इंटरनेट सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है.
अकामाई की ओर से एक बयान में कहा गया कि हम एज डीएनएस सेवा के साथ एक उभरती हुई समस्या से अवगत हैं. हम मामले की सक्रियता से जांच कर रहे हैं. यदि आपके कोई प्रश्न हैं या इस समस्या के कारण प्रभाव पड़ रहे हैं, तो कृपया अकामाई तकनीकी सहायता केंद्र पर संपर्क करें. समय के हित में, हम आपको सबसे नवीनतम उपलब्ध जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जो परिवर्तन, सुधार और अपडेट के अधीन है.
Also Read: ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, कैश निकालने पर होगी ज्यादा जेब ढीली, जानें ICICI कहां बढ़ाया चार्ज
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य प्रमुख टेक प्लेटफॉर्म जैसे FedEx, Paytm Money, NDTV, Cricinfo, Cricbuzz, Hotstar, SonyLiv, Airbnb और HSBC को भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो को भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सीईओ दीपिंदर गोयल ने ट्विटर पर लिया और उसी के बारे में जानकारी दी. जबकि उपर्युक्त कुछ वेबसाइटों ने दिखाया कि ‘पहुंचा नहीं जा सकता, अन्य ने खोलते समय ‘डीएनएस विफलता’ दिखाई.
Akamai seems to be going thru an outage.
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) July 22, 2021
ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar ने भी कहा कि वे भी इसी तरह की त्रुटि का सामना कर रहे हैं और गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्विटर पर एक आधिकारिक पोस्ट में कहा गया कि एक अप्रत्याशित समस्या के कारण, आप अपनी पसंदीदा सामग्री तक नहीं पहुंच पायेंगे. हमारी टीम इसे जल्द से जल्द ठीक करने पर काम कर रही है. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.