शेयरों से पैसा कूटने वालों को लगने वाला है झटका! आईटीआर के नियम में हो सकता है बदलाव

Budget 2025: संसद में एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 का सालाना बजट पेश करेंगी. इसके लिए देश के आर्थिक और वित्तीय संस्थानों, बैंकों और उद्योग जगत ने अपना-अपना सुझाव, सिफारिशें और मांगे देना शुरू कर दिया है. इन्हीं सुझावों में आईसीएआई ने सरकार को शेयरों से होने वाली कमाई पर टैक्स लगाने का सुझाव दिया है.

By KumarVishwat Sen | January 4, 2025 11:00 AM

Budget 2025: कंपनियों के शेयरों को खरीद-बेचकर लाखों-करोड़ों रुपये कमाने वाले धुरंधरों को बड़ा झटका लग सकता है. सरकार ने बजट के लिए दिए गए सुझाव को लागू करती है, तो आने वाले दिनों में शेयरों और प्रतिभूतियों से मोटी कमाई करने वालों को आयकर रिटर्न (आईटीआर) में इस कमाई की जानकारी देनी होगी. चार्टर्ड एकाउंटेंट की शीर्ष संस्था आईसीएआई ने जलवायु परिवर्तन रोकथाम रणनीतियों को बढ़ावा देने के लिए कर लाभ और आयकर रिटर्न फॉर्म में शेयरों और प्रतिभूतियों से होने वाली आमदनी के लिए एक अलग कॉलम जोड़ने की मांग की है.

एलएलपी के लिए आईटीआर फॉर्म को सरल बनाने का सुझाव

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने साझेदार फर्मों और सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) के लिए एक विशेष कर व्यवस्था के साथ ही आयकर रिटर्न फॉर्म को सरल बनाने का भी सुझाव दिया है. संस्थान ने शुक्रवार को कहा कि उसने बजट से पहले दिए अपने सुझाव में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और पर्यावरणीय अनुकूल उपायों को प्रोत्साहित करने के लिए विवेकपूर्ण कर सुधारों की वकालत की है.

इसे भी पढ़ें: 68 लाख पेंशनभोगियों को ईपीएफओ का तोहफा, अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन का पैसा

लाभांश, ब्याज और कैपिटल गेन पर देना होगा टैक्स

आईसीएआई की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन रोकथाम रणनीतियों को बढ़ावा देने के लिए कर लाभ का प्रावधान भारत के जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों में योगदान देगा और टिकाऊ व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर आर्थिक वृद्धि को भी गति देगा. आईसीएआई ने शेयरों और प्रतिभूतियों से होने वाली आमदनी दिखाने के लिए एक नए कॉलम का प्रस्ताव दिया है, जिसमें लाभांश, ब्याज या पूंजीगत लाभ से हुई आमदनी के संबंध में कर देनदारी के प्रावधान होंगे. संस्थान ने ई-फाइलिंग व्यवस्था में आईटीआर को दोषपूर्ण मानने के लिए शर्तों को तर्कसंगत बनाने और दोषपूर्ण रिटर्न को अमान्य मानने से पहले सुनवाई का मौका देने का सुझाव भी दिया है.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version