IT का पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स के 64 ठिकानों पर छापा, हवाला और क्रिप्टो के जरिए चीन भेज रही थी पैसा

पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स पर आरोप है कि वह हवाला और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा चीन भेज रही थी. इसके अलावा, आयकर विभाग को कंपनी में लेनदेन में बड़ी गड़बड़ी की भी सूचना मिली है. आयकर अधिकारियों की कार्रवाई शुरू होते ही यूफ्लेक्स के कर्मचारियों की कंपनी में प्रवेश बंद कर दिया गया है.

By KumarVishwat Sen | February 21, 2023 11:25 AM

नई दिल्ली : आयकर विभाग की ओर से यूफ्लेक्स लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. विभाग की ओर से देश में कंपनी के 64 स्थानों पर तलाशी की जा रही है. कंपनी के जिन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तलाशी अभियान जारी है.

पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स पर आरोप है कि वह हवाला और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा चीन भेज रही थी. इसके अलावा, आयकर विभाग को कंपनी में लेनदेन में बड़ी गड़बड़ी की भी सूचना मिली है. आयकर अधिकारियों की कार्रवाई शुरू होते ही यूफ्लेक्स के कर्मचारियों की कंपनी में प्रवेश बंद कर दिया गया है.

मीडिया की खबरों से मिल रही जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की छापेमारी 15 शहरों के करीब 64 ठिकानों पर की जा रही है. यह कार्रवाई कंपनी और कंपनी के निदेशकों के खिलाफ हो रही है. यूफ्लेक्स लिमिटेड कंपनी का पूरे देश में बड़े स्तर पर कंटेनर और पैकेजिंग क्षेत्र में बड़ा कारोबार है. कंपनी के राजधानी दिल्ली, नोएडा, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, देहरादून, कोलकाता, हिमाचल, हरियाणा के फरीदाबाद आदि स्थानों पर आयकर विभाग के अधिकारी तलाशी अभियान रहे हैं.

Also Read: IT Raid In Bihar: भागलपुर में इनकम टैक्स का छापा, जोधानी मिल में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, देश भर में यूफ्लेक्स ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे नोएडा के सेक्टर-4 स्थित यूफ्लेक्स के कार्यालय में छापेमारी शुरू की गई. इस दौरान पांच टीमें नोएडा में तलाशी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी एकाउंट विभाग के लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है. उनके मोबाइल और लैपटॉप से इंफोर्मेशन और लेनदेन को लेकर दस्तावेजों की जानकारी एकत्र की जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version