Income Tax Refund : आयकर विभाग ने 2.24 करोड़ करदाताओं को 2.13 लाख करोड़ रुपये वापस किये
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 22 मार्च 2021 के बीच 2.24 करोड़ करदाताओं को 2,13,823 करोड़ रुपये से अधिक की कर राशि लौटायी है. इसमें आयकर मद में 2,21,92,812 मामलों में 79,483 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 2,22,188 मामलों में 1,34,340 करोड़ रुपये लौटाये गये . ''
आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 2.24 करोड़ करदाताओं को 2.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर राशि वापस किये हैं.
इसके तहत एक अप्रैल, 2020 से 22 मार्च, 2021 के बीच व्यक्तिगत आयकर मद में 79,483 करोड़ रुपये और कंपनी कर मद में 1.34 करोड़ रुपये वापस किये गये.
CBDT issues refunds of over Rs. 2,13,823 crore to more than 2.24 crore taxpayers between 1st April,2020 to 22nd March,2021. Income tax refunds of Rs. 79,483 crore have been issued in 2,21,92,812 cases & corporate tax refunds of Rs. 1,34,340crore have been issued in 2,22,188 cases
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) March 24, 2021
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 22 मार्च 2021 के बीच 2.24 करोड़ करदाताओं को 2,13,823 करोड़ रुपये से अधिक की कर राशि लौटायी है.
इसमें आयकर मद में 2,21,92,812 मामलों में 79,483 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 2,22,188 मामलों में 1,34,340 करोड़ रुपये लौटाये गये . ”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.