Loading election data...

स्टील रोलिंग मिलों पर आयकर विभाग का छापा, कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

IT Raid महाराष्ट्र के जालना में स्थित 4 प्रमुख स्टील रोलिंग मिलों के एक समूह पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. विभाग ने इस संबंध में 23 सितंबर को तलाशी व जब्ती अभियान चलाया. विभाग द्वारा की गई तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य डिजिटल सबूत मिले है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 4:49 PM

Income Tax Department Raid महाराष्ट्र के जालना में स्थित 4 प्रमुख स्टील रोलिंग मिलों के एक समूह पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग ने इस संबंध में 23 सितंबर को तलाशी और जब्ती अभियान चलाया. आयकर विभाग द्वारा की गई तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य डिजिटल सबूत मिले है, जिन्हें अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की ओर से ऑपरेशन जालना, औरंगाबाद, पुणे, मुंबई, कोलकाता में फैले 32 से अधिक परिसरों में आयोजित किया गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय की ओर से दी जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान 300 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता लगाया है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, सबूत स्पष्ट रूप से अकाउंट्स की रेगुलर बुक के बाहर किए गए बड़े पैमाने पर बेहिसाब वित्तीय लेनदेन में कंपनियों की संलिप्तता का संकेत देते हैं, जिसमें एंट्री प्रोवाइ़डर्स का उपयोग करके खरीद की मुद्रास्फीति, बेहिसाब नकद खर्च और निवेश आदि शामिल हैं.

मंत्रालय के मुताबिक 200 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब खरीद के साक्ष्य मिले हैं. कंपनियों के कारखाने परिसर में भी भारी मात्रा में बेहिसाब स्टॉक पाया गया है. साथ ही तलाशी अभियान के दौरान 12 बैंक लॉकर मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि 2.10 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी और आभूषण मिले हैं. विभिन्न परिसरों से 1.07 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. बयान में कहा गया है कि अब तक मिले सबूतों से पता चलता है कि बेहिसाब आय 300 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. चार कंपनियों ने पहले ही रुपये की अतिरिक्त आय का खुलासा किया है.

Also Read: CM अरविंद केजरीवाल ने लॉन्‍च की ‘देखो मेरी दिल्ली’ ऐप, बोले- पर्यटकों को जानकारी की नहीं होगी दिक्कत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version