14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Income Tax Filing : इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हैं, तो ऐसे करें रीसेट

अक्सर लोग इनकम टैक्स को ऑनलाइन भरते हुए ई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं. आपको भी अगर अपना पासवर्ड याद नहीं, तो आप आसानी से पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं.

Income Tax Filing : ऐसे कई लोग हैं, जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना ई-फाइलिंग सुविधा का प्रयोग करके अपना इनकम टैक्स रिटर्न खुद ही फाइल कर देते हैं. इनमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अक्सर अपने ई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं. आप भी अगर अपने इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हैं, तो इसके लिए परेशान न हों. इन आसान से स्टेप्स को अपनाकर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड फिर से रीसेट कर सकते हैं- 

पासवर्ड रीसेट करने के हैं दो तरीके

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार ई-फाइलिंग अकाउंट में पासवर्ड को दो तरीकों से रीसेट किया जा सकता है. पहला ई-फाइलिंग ओटीपी के जरिये और दूसरा आधार ओटीपी का प्रयोग करके. 

ई-फाइलिंग ओटीपी से रीसेट करें पासवर्ड 

  • इसके लिए आपको इ-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in के होम पेज पर दिये गये फाॅरगोट पासवर्ड रीसेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 
  • आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा. यहां आपको यूजर आइडी (आपका पैन नंबर) व कैप्चा लिख कर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा. 
  • ऐसा करने पर नेक्स्ट पेज पर ड्रॉप डाउन बॉक्स में यूजिंग ई-फाइलिंग ओटीपी पर क्लिक कर कंटिन्यू करना होगा. 
  • आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा. यहां आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डिस्प्ले होगा. अब आपको वेलिडेट पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आयेगा. यहां दोनों ओटीपी डालें और फिर वेलिडेट पर क्लिक करें. जैसे ही दोनों ओटीपी वेलिडेट हो जायेंगे, आपके सामने न्यू पासवर्ड क्रिएट करने का बॉक्स ओपन होगा. अब आपको नया पासवर्ड लिखकर सबमिट करना होगा. आपका पासवर्ड अपडेट हो जायेगा. 

करें आधार ओटीपी ऑप्शन का उपयोग

  • इस सुविधा का प्रयोग आप तभी कर सकेंगे, जब आपका पैन और आधार लिंक्ड होगा. इसमें भी ई-फाइलिंग ओटीपी ऑप्शन की तरह ही इ-फाइलिंग के होम पेज पर लॉग-इन में रीसेट पर क्लिक करें. 
  • नेक्स्ट पेज पर यूजर आइडी (आपका पैन नंबर) और कैप्चा डालें, कंटिन्यू पर क्लिक करें.
  • नेक्स्ट पेज पर ड्रॉप डाउन बॉक्स में यूजिंग आधार ओटीपी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना आधार नंबर कन्फर्म करना होगा. यहां आधार नंबर डालें और जनरेटेड आधार ओटीपी पर क्लिक करें. 
  • क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जायेगा. 
  • अब बॉक्स में आधार ओटीपी डालें और न्यू पासवर्ड जनरेट करें. नीचे टिक करते हुए सबमिट पर क्लिक करें. आपका पासवर्ड अपडेट हो जायेगा और आपको इसका मैसेज भी आ जायेगा.


Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें