दुनिया के आठ ऐसे देश जहां नहीं लगता है Income Tax, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Income Tax: दुनिया के ज्यादातर देशों में इनकम टैक्स उसकी आमदनी का मुख्य जरिया है. मगर, क्या आप जानतें है कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स लगता ही नहीं है. आइये इनके बारे में जानते हैं.

By Madhuresh Narayan | February 28, 2024 6:51 PM

Income Tax: दुनिया के ज्यादातर देशों में इनकम टैक्स उसकी आमदनी का मुख्य जरिया है. अलग-अलग देशों में लोगों के ऊपर कई तरह के टैक्स लगाये जाते हैं. हालांकि, किसी भी देश के आयकर दाता की हर संभव कोशिश होती है कि किसी भी तरह से ज्यादा से ज्यादा पैसे बच जाएं. मगर, क्या आप जानतें है कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स लगता ही नहीं है.

यूएई. फोटो सोर्स: सोशल मीडिया.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
खाड़ी देशों के समुह में संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई सबसे अमीर देश है. इस देश की अर्थव्यवस्था कच्चे तेल के उत्पादन और पर्यटन के कारण बेहद मजबूत है. यहां के आम नागरिकों से इसलिए सरकार इनकम टैक्स नहीं लेती है.

कुवैत. फोटो सोर्स: सोशल मीडिया.

कुवैत-बहरीन-ओमान
यूएई की तरह ही कुवैत-बहरीन-ओमान भी खाड़ी देश हैं. इस दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तेल के उत्पादन पर निर्भर है. सरकार की मुख्य का सोर्स तेल पर लगने वाला टैक्स है. यहां भी आम लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ता है.

ब्रुनेई. फोटो सोर्स: सोशल मीडिया.

ब्रुनेई
ब्रुनेई एक साउथ ईस्ट एशियन देश है. इस देश के पास अकूत कच्चे तेल और गैस का भंडार है. यहां भी नागरिकों से आयकर नहीं लिया जाता है.

नौरू. फोटो सोर्स: सोशल मीडिया.

नौरू
नौरू दुनिया का सबसे छोटा द्वीप देश है. यहां भी लोगों से आयकर नहीं लिया जाता है.

सोमालिया. फोटो सोर्स: सोशल मीडिया.

सोमालिया
सोमालिया पूर्वी अफ्रीकी देश है. इस देश के गरीबी के बारे में हम सबलोग जानते हैं इसलिए यहां की जनता से आयकर नहीं लिया जाता है.

द बहमास. फोटो सोर्स: सोशल मीडिया.

द बहमास
द बहमास को पर्यटकों के लिए जन्नत माना जाता है. ये देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में है. इस देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत पर्यटन है. यहां भी लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है.

मालदीव. फोटो सोर्स: सोशल मीडिया.

मालदीव
मालदीव में केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. इस देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से विदेश से आने वाले पर्यटकों पर टिकी है. इसलिए मालदीव अपने नागरिकों से टैक्स नहीं लेता है.

Read Also: बच्चों के नाम से भी खोल सकते हैं डीमैट खाता, जानें आपको क्या मिलेगा लाभ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version