29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनकम टैक्स इंडिया ने जारी किया नोटिस, 31 मार्च से पहले कर लें ये जरूरी काम, देना पड़ सकता हैं जुर्माना

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक अर्जेंट नोटिस जारी की है. नोटिस के मुताबिक अगर आप आने वाले 31 मार्च से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं लिंक करते हैं तो आपका पैन कार्ड बेकार होने की संभावना है.

Income Tax India Urgent Notice: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आये दिन कई तरह के नियम लेकर आता रहता है. बता दें हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक नोटिस जारी की है जिसमें इन्होने पैन कार्ड से आधार कार्ड को जल्द से जल्द लिंक करने की सलाह दी है. यह पहली बार नहीं है जब ऐसा नोटिस जारी किया गया है, बता दें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट काफी लम्बे समय से इन दोनों डॉक्युमेंट्स को आपस में लिंक करने की सलाह दे रही है. लेकिन, हाल ही में जारी किए गए नोटिस में विभाग ने कई तरह की अन्य बातों का भी खुलासा किया है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया नोटिस

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किये गए नोटिस में उन्होंने सभी पैन कार्ड धारकों से जो कि छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं उन्हें अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जल्द से जल्द लिंक करने की सलाह दी है. डिपार्टमेंट ने सभी को 31 मार्च से पहले यह काम कर लेने को कहा है. साथ ही उन्होंने आगे बताते हुए यह भी कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो 1 अप्रैल से वे सभी पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे जिन्हें आधार कार्ड के साथ नहीं जोड़ा गया है.


पैनल्टी देकर करवा सकते हैं लिंक

आप अगर चाहें तो अभी भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको पैनल्टी का भुगतान भी करना पड़ेगा. 1 जुलाई से लेकर 31 मार्च के बीच अगर आप इन दोनों को लिंक करते हैं तो आपको 1,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. लेकिन, अगर आप 31 मार्च तक भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड किसी भी काम का नहीं रह जाएगा.

घर बैठे लिंक करें आधार कार्ड से पैन कार्ड

आप अगर चाहें तो घर बैठे ही अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर पर आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/iec/foportal/ को ओपन कर लें. इसके बाद आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करके लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. पैन और आधार कार्ड नंबर डालकर आपको दोनों को लिंक कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें