बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी लगता है टैक्स, जानें कैसे बचाएं

Madhuresh Narayan

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट एक लोकप्रिय निवेश है. इसमें जमा राशि पर बैंकों के द्वारा एक फिक्स्ड रेट ऑफ इंट्रेस्ट दिया जाता है.

Bank FD | File

मगर, क्या आप जानते हैं कि आपके फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज की रकम पर भी इनकम टैक्स लग सकता है.

bank FD | File

फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज की रकम अगर 40 हजार रुपये से ज्यादा है तो 10 प्रतिशत टैक्स कटेगा.

Bank FD | File

आप इस टैक्स को बचाने के लिए कई उपाय कर सकते हैं. इससे आपका पैसा बच जाएगा.

Bank FD | File

अगर आपकी पूरी साल की आय 5 लाख रु. से कम है, तो आप फॉर्म 15G/15H जमा कर सकते हैं. जिससे बैंक कोई TDS ना काटे क्योंकि आपकी आय टैक्स के दायरे में नहीं आती है.

Bank FD | File

आप अपने FD बैंक की जगह डाक घर में खोलें. डाक घर के फिक्स्ड डिपॉजिट्स में कोई TDS नहीं कटता है.

Bank FD | File

एफडी को एक व्यक्ति के नाम पर रखने के बजाये. इसे अपने परिवार के अलग-अलग लोगों के नाम पर रखें.

Bank FD | File