इनकम टैक्स ने 15 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स के लिए जारी किया 24,792 करोड़ रुपये का रिफंड, चेक करें आपको मिला क्या?
डिपार्टमेंट ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 1 अप्रैल 2021 से 17 मई 2021 के दौरान में 15 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 24,792 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किये हैं. डिपार्टमेंट ने कहा कि इनकम टैक्स रिफंड के 14.98 लाख मामलों में 7,458 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड जारी किया गया है, जबकि 43,661 मामलों में 17,334 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किये गये हैं.
Income tax refund : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) के दौरान 1 अप्रैल 2021 से लेकर 17 मई 2021 तक देश के करीब 15 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए 24,792 करोड़ रुपये का रिफंड (Refund) जारी किया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि उसकी ओर से जारी किए गए रिफंड की रकम में पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (Personal Income Tax Refund) के लिए 7,458 करोड़ जारी किए गए हैं, जबकि कॉरपोरेट टैक्स (Corporate tax) के तहत 17,334 करोड़ रुपये रिफंड किये गये हैं.
डिपार्टमेंट ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 1 अप्रैल 2021 से 17 मई 2021 के दौरान में 15 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 24,792 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किये हैं. डिपार्टमेंट ने कहा कि इनकम टैक्स रिफंड के 14.98 लाख मामलों में 7,458 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड जारी किया गया है, जबकि 43,661 मामलों में 17,334 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किये गये हैं.
CBDT issues refunds of over Rs. 24,792 crore to more than 15 lakh taxpayers between 1st April, 2021 to 17th May, 2021. Income tax refunds of Rs. 7,458 crore have been issued in 14,98,488 cases & corporate tax refunds of Rs. 17,334 crore have been issued in 43,661 cases.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 19, 2021
हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह क्लियर नहीं किया है कि सीबीडीटी की ओर से देश के 15 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स के लिए 24,792 करोड़ रुपये का जो रिफंड जारी किया गया है, वह किस वित्तीय वर्ष के लिए है. लेकिन, माना यह जा रहा है कि सीबीडीटी की ओर से टैक्स रिफंड वित्त वर्ष 2019-20 के लिए दाखिल किए गए टैक्स रिटर्न के बदले में जारी किया गया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उसने देश के करीब 2.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 2.62 लाख करोड़ के रिफंड जारी किये. वित्त वर्ष 2020-21 में जारी रिफंड वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड के मुकाबले 43.2 फीसदी अधिक है.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.