हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल के गुड़गांव स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा, दफ्तर में भी तलाशी जारी

पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की सूचना से शेयर बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में जोरदार गिरावट का रुख जारी है. बुधवार को बाजार खुलने के बाद आयकर विभाग की छापेमारी से पहले हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन इस खबर के बाद उनमें जोरदार गिरावट आई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 12:06 PM
an image

गुड़गांव: आयकर विभाग ने बुधवार की सुबह से ही भारत में दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के मालिक, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के गुड़गांव स्थित आवास पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग गुड़गांव में हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर तलाशी कर रहा है.

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ आरोप यह लगाया गया है कि उनहोंने अपने खातों में फर्जी खर्च दिखाए हैं. इस आरोप के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह से उनके घर और दफ्तर पर छापा मारकर फाइलों की तलाशी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं. माना जा रहा है कि यह छापेमारी अभी आगे भी जारी रह सकती है. पवन मुंजाल के घर और दफ्तर के अलावा कंपनी के कुछ अन्य बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर भी आयकर के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं.

हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की चल रही छापेमारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की सूचना से शेयर बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में जोरदार गिरावट का रुख जारी है. बुधवार को बाजार खुलने के बाद आयकर विभाग की छापेमारी से पहले हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन इस खबर के बाद उनमें जोरदार गिरावट आई. बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे कंपनी के शेयर में करीब दो फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई.

Also Read: एमपी के किसानों को आत्मनिर्भर बना रही सीएम किसान योजना, 2 साल में सरकार ने दी 1.72 लाख करोड़ की सहायता

बताते चलें कि अभी पवन मुंजाल ही हीरो मोटोकॉर्प का जिम्मा संभाल रहे हैं. उनकी अगुआई में कंपनी एशिया, अफ्रीका, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका के 40 देशों में बिजनेस कर रही है. हीरो मोटोकॉर्प के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं. इनमें से 6 भारत में हैं, जबकि कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट हैं. भारत के दोपहिया बाजार में हीरो का दबदबा है. घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में इस कंपनी के पास 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version