26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Income Tax Return : क्या आप भरने जा रहे हैं इनकम टैक्स रिटर्न, पहले पढ़ लें ये काम की खबर

ऑनलाइन (Online) की सुविधा ने आज इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने को आसान बना दिया है. अब आप बिना सीए (CA) की मदद से खुद ही आइटीआर (ITR) फाइल कर सकते हैं.

ऑनलाइन (Online) की सुविधा ने आज इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने को आसान बना दिया है. अब आप बिना सीए (CA) की मदद से खुद ही आइटीआर (ITR) फाइल कर सकते हैं. महामारी के कारण सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख को जुलाई से बढ़ा कर 30 नवंबर कर दिया है. यदि आपने अभी तक आइटीआर फाइल नहीं किया है, तो ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही इस काम को मिनटों में पूरा कर सकते हैं.

अपनी कैटेगरी के अनुसार चुनें फॉर्म

ऑनलाइन आइटीआर फाइल करने के लिए आपको सही आइटीआर फॉर्म भरना होगा. सालाना 50 लाख रुपये तक की आय प्राप्त करनेवालों को आइटीआर-1 (सहज) फॉर्म भरना होता है.

साथ रखें जरूरी दस्तावेज : ऑनलाइन आइटीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको जरूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे जैसे पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म-16, फॉर्म-26 एएस आदि.

महत्वपूर्ण है वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

आइटीआर अपलोडिंग के 120 दिनों के अंदर वेरिफाइ करना जरूरी होता है. वेरिफिकेशन के चार तरीकों में आधार ओटीपी के जरिये, नेट बैंकिंग के जरिये, इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (इवीसी) के जरिये एवं आइटीआर-V के दोनों तरफ दस्तखत की हुई कॉपी को बेंगलुरु भेजना, शामिल है.

ऑनलाइन आइटीआर फाइल करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन आइटीआर फाइल करने के लिए इ-फाइलिंग करना बेहद आसान है. इसमें सबसे पहले खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. उसके बाद इस प्रकार आइटीआर भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे –

सबसे पहले आप www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.

यूजर आइडी में पैन नंबर लिखें और पासवर्ड, जन्मतिथि एवं कैप्चा कोड भर कर लॉगइन करें.

अब आपको इ-फाइल टैब पर जाकर इनकम टैक्स रिटर्न के लिंक पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको अपनी टैक्सपेयर श्रेणी के अनुसार आइटीआर फॉर्म का चयन कर उसे भरना होगा. साथ ही आप जिस वर्ष का आइटीआर फाइल कर रहे हैं, उसका चयन भी करना होगा.

अगर आप ओरिजिनल रिटर्न भर रहे हैं, तो ओरिजनल टैब पर क्लिक करें. यदि रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं, तो रिवाइज्ड रिटर्न पर क्लिक करें.

इसके बाद प्रिपेयर एंड सबमिट ऑनलाइन पर क्लिक करें और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें.

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. इस पेज में आप पूछी गयी सभी जानकारियों को भरें. इस पेज पर आपको निवेश की सभी जानकारियां, हेल्थ और जीवन बीमा की जानकारियां भरनी होंगी. जानकारी भरने के दौरान सेव करते रहें. सेव न करने पर यदि सेशन टाइम आउट हो जाता है, तो आपको सभी जानकारी को फिर से भरना पड़ेगा.

अंत में वेरिफिकेशन का पेज आयेगा, जिसे आप चाहें तो उसी समय वेरिफाइ कर दें, नहीं तो आप 120 दिन के अंदर भी वेरिफाइ कर सकते हैं.

अंत में प्रिव्यू एंड सबमिट पर क्लिक करें. इसी के साथ आपका आइटीआर सबमिट हो जायेगा.

Posted by : Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें