सुबोध कुमार नंदन, पटना
Income Tax: देश में आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. देश के कई राज्य ऐसे हैं जिन्होंने इनकम टैक्स फाइल करने में अन्य राज्यों को काफी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले इनकम टैक्सपेयर्सों की संख्या के मामले में बिहार देश में 20वें पायदान पर पहुंच गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बिहार के लोगों ने 21,54,266 लोगों ने आयकर रिटर्न फाइल किया है . जबकि देशभर में 7,40,09,046 लोगों ने इनकम रिटर्न फाइल किया है. वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक,तमिलनाडु और गुजरात के लोगों ने सबसे अधिक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल वाले राज्यों में शुमार है. लेकिन इनमें से बिहार 20वें स्थान पर है. वहीं बिहार के 22.22 फीसदी लोगों ने ही सरकार को टैक्स दिया है. यानी 78 फीसदी लोगों की टैक्स देनदारी जीरो थी. टैक्स जमा 4,78,603 लोगों ने ही किया.
महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर
देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स महाराष्ट्र से आता है. वर्ष 2022-23 में महाराष्ट्र से 6,14,144.56 करोड़ रुपये की इनकम टैक्स वसूली हुई. दिल्ली 2,12,101.08 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं कर्नाटक के लोगों ने 2,05,372.11 करोड़ रुपये दिये. जबकि तमिलनाडु 1,07,331.93 रुपये की आयकर वसूली के साथ चौथे स्थान पर रहा. वहीं गुजरात राज्य के इनकम टैक्सपेयर्स ने 83,993.78 करोड़ के साथ पांचवें स्थान पर है.
Also Read: अब अपने मन की तारीख पर भरिए क्रेडिट कार्ड का बिल, रिजर्व बैंक के आदेश से ग्राहकों की हुई मौज
बिहार में इनकम टैक्स का कैसा रहा ट्रेंड
बिहार में 2018 से 2022 तक में इनकम टैक्स से राजस्व में वृद्धि देखने को मिली है. हालांकि, राज्य हर साल पिछले छूटता दिख रहा है. वित्त वर्ष 2018- 19 में 6239.40 करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ. इस साल रिटर्न दाखिल करने वाले राज्यों की लिस्ट में बिहार 18वें पायदान पर था. जबकि, वर्ष 2019- 20 में कुल राजस्व 5723.48 करोड़ रुपये था और बिहार का रैंक 17वां स्थान था. साल 2020-21 में लिस्ट में बिहार 18वें और साल 2021-22 में फिर से 17वें स्थान पर पहुंच गया. जबकि, वित्त वर्ष 2022-23 में बिहार 7395. 40 करोड़ रुपये टैक्स कलेक्शन के साथ 20वें स्थान पर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.