19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनकम टैक्स रिटर्न भरना भूल गये तो परेशान होने की जरूरत नहीं, अभी भी है आपके पास मौका, पढ़ें ये खबर

Income Tax Return: अगर आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR FIle) भरना भूल गये हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभी आपके पास एक और मौका है. आप वित्तीय वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न 31 मार्च, 2021 तक दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए अब विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा.

Income Tax Return: अगर आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरना भूल गये हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभी आपके पास एक और मौका है. आप वित्तीय वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न 31 मार्च, 2021 तक दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए अब विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा.

वरीय चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश खेतान बताते हैं कि आम तौर पर विलंब शुल्क के रूप में अगस्त से दिसंबर के बीच में पांच हजार रुपये देने पड़ते हैं. जनवरी से मार्च के बीच में रिटर्न फाइल करने पर विलंब शुल्क बढ़कर 10 हजार रुपये हो जाता है. लेकिन, इस बार चूंकि दिसंबर तक निर्धारित तिथि ही बढ़ा दी गयी थी, इसलिए एक दिन भी देर से रिटर्न जमा करने पर 10 हजार रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा.

लेकिन, अगर आपकी कर योग्य आय पांच लाख रुपये से कम है तो विलंब शुल्क के रूप में केवल एक हजार रुपये ही देना होगा और अगर आपकी आय दो लाख 50 हजार से भी कम है तो विलंब शुल्क दिये बिना भी आप अपना आयकर रिटर्न 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि विलंब शुल्क की राशि का भुगतान रिटर्न जमा करने के पहले ही करना होगा, अन्यथा आपका रिटर्न स्वीकार नहीं किया जायेगा. बकाया कर की राशि पर आपको आय कर कि धारा 234 ए के तहत ब्याज का भी भुगतान करना होगा और अगर आपकी कर की राशि 10 हजार रुपये से अधिक है और आपने अपना अग्रिम कर का भुगतान नहीं किया है तो धारा 234 बी और 234 सी के तहत भी ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा.

खेतान ने बताया कि कई लोग, जिनकी आय पर टीडीएस नियोक्ता द्वारा काट लिया जाता है, वे यह समझते हैं कि उन्हें आयकर रिटर्न जमा करने कि जरूरत नहीं है, जो कि गलत है, वैसे लोग अगर अपना रिटर्न जमा नहीं करते है तो उन्हें आयकर के नोटिस का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: Republic Day Parade: राजपथ से देश-दुनिया में रोशन हुआ बिहार का नाम, मो. कमरूल जमा ने किया कमाल, भावना कंठ ने रचा इतिहास

Posted by: Utpal kant

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें