दिल्ली में तेल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें कितना रुपया हुआ महंगा

तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की.

By Sameer Oraon | June 10, 2020 11:20 AM

तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.00 रुपये से बढ़कर 73.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

जबकि डीजल की कीमत 71.17 से बढ़कर 71.62 रुपये लीटर हो गई है. दरें पूरे देश में बढ़ी हैं हालांकि स्थानीय कर और वैट के चलते हर राज्य में ये कीमतें अलग होंगी. यह लगातार चौथे दिन दरों में बढ़ोतरी है. तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की.

Also Read: Parle G: एक लाख लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी आ गई थी बंदी के कगार पर, इस lockdown में बनाया कमाई का रिकॉर्ड

इस तरह चार दिन में पेट्रोल 2.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में आमदनी प्रभावित होने से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. उस वक्त राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रूपये और डीजल की कीमत में 7.10 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी.

बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल की कीमत में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे के बाद ही नई दरें लागू होती है. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version