कोविड-19 महामारी में जेफ बेजोस के साथ दुनिया के अमीरों की आमदनी, जानिए मुकेश अंबानी की कितनी बढ़ी संपत्ति…
Covid 19 pandemic से दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं की हालत भले ही खस्ता हो रही हो या फिर आम आदमी की आमदनी पर गहरा प्रभाव पड़ रहा हो, लेकिन संकट की इस घड़ी में दुनिया के कुछ अमीरों की कमाई में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. थिंक टैंक इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिसी रिसर्च के अध्ययन के अनुसार, केवल अमेरिका में ही अरबपतियों की कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ डॉलर से अधिक हो गयी है. इसके अलावा, दुनिया के अन्य दिग्गजों की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है.
नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी से दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं की हालत भले ही खस्ता हो रही हो या फिर आम आदमी की आमदनी पर गहरा प्रभाव पड़ रहा हो, लेकिन संकट की इस घड़ी में दुनिया के कुछ अमीरों की कमाई में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. थिंक टैंक इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिसी रिसर्च के अध्ययन के अनुसार, केवल अमेरिका में ही अरबपतियों की कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ डॉलर से अधिक हो गयी है. इसके अलावा, दुनिया के अन्य दिग्गजों की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है.
Also Read: भारत के 9 अमीरों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति, हर दिन 70 लोग बनेंगे अरबपति
कोरोनाकाल में संपत्ति बढ़ने वाले अमीरों में अमेरिका के जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं. बेजोस की कुल संपत्ति 1.27 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 150 अरब डॉलर तक पहुंच गयी है. वहीं, दूसरे स्थान पर बिल गेट्स हैं, जिनकी संपत्ति में 2.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इस इजाफे के साथ बिल गेट्स की अब कुल संपत्ति 115 अरब डॉलर हो गयी है. अमीरों की इस सूची में भारत के मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर है.
इसके अलावा, दुनिया के जिन अमीरों की संपत्ति में इजाफा हुआ है, उनमें तीसरे स्थान पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं, जिनकी संपत्ति में 2.20 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और उनकी कुल संपत्ति 96 अरब डॉलर पर पहुंच गयी है. चौथे स्थान पर फेसबुक के मालिक मार्क जुगरबर्ग हैं, जिनकी संपत्ति में 1.65 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति 87.6 अरब डॉलर हो गयी.
अमेरिका के जिन अमीरों की संपत्ति में इजाफा हुआ है, उनमें वॉरेन बफे (3.39 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 79.1 अरब डॉलर), लैरी पेज (1.14 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 68.6 अरब डॉलर), स्टीव बॉल्मर (1.45 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 67.9 अरब डॉलर), सर्गी ब्रिन (1.10 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 66.5 अरब डॉलर) और लैरी एलिसन (1.14 अरब डॉलर वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 61.3 अरब डॉलर) शामिल हैं.
इसके अलावा, कोरोनाकाल में संपत्ति बढ़ने वाले अमीरों की सूची में सऊदी अरब के अमैन्सियो ऑर्टिगा (1.34 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 64 अरब डॉलर) नौवें स्थान पर, फ्रांस के फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स (4,180 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 60.6 अरब डॉलर) 11वें स्थान पर और भारत के मुकेश अंबानी (163 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 57.5 अरब डॉलर) 12वें स्थान पर हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की इस सूची में मैकेंजी बेजोस सूची में 19वें स्थान पर हैं. आठ जून तक उनकी कुल संपत्ति 49.2 अरब डॉलर हो गयी है. इसमें 4,370 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं, अलीबाबा के संस्थापक जैक मा की संपत्ति 2,110 अरब डॉलर बढ़कर 47.5 अरब डॉलर हो गयी है. वे इस सूची में 20वें स्थान पर हैं.
इसके अलावा, अमीरों की इस सूची में स्पेस एक्स कंपनी के सीईओ एलन मस्क 22वें स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 43.9 अरब डॉलर तक पहुंच गयी है. इसमें 8,590 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि भारत के राधाकिशन दमानी 124वें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 12.3 अरब डॉलर तक पहुंच गयी है. उनकी संपत्ति में 3,960 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.