Independence Day 2020: एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र -1 मुख्यालय मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय मे 74वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) असीत कुमार मुखर्जी ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असीत कुमार मुखर्जी ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा किये गए आकर्षक परेड की सलामी ली और परेड उसका निरीक्षण किया तथा माइक्रोसॉफ़्ट टिम्स के माध्यम से सभी कर्मचारियो व उनके परिजनों को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 2:54 PM
an image

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय मे 74वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) असीत कुमार मुखर्जी ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असीत कुमार मुखर्जी ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा किये गए आकर्षक परेड की सलामी ली और परेड उसका निरीक्षण किया तथा माइक्रोसॉफ़्ट टिम्स के माध्यम से सभी कर्मचारियो व उनके परिजनों को संबोधित किया.

Independence day 2020: एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र -1 मुख्यालय मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 3

स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक असीत कुमार मुखर्जी ने पूर्वी क्षेत्र­­-1 मुख्यालय के कर्मचारियों व उनके परिजनों ,सीआईएसएफ कर्मियों,अन्य सुरक्षाकर्मियों तथा यूपीएलकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश की आज़ादी के लिये कुर्बानी देने वाले देश भक्तों को शत-शत नमन् किया. संबोधन के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी. साथ ही पूर्वी क्षेत्र -1 के महत्वपूर्ण उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने करोना महामारी के दौरान सभी कर्मचारियों उनके परिजनों सहयोगी संस्थाओं आदि द्वारा किये जा रहे सराहनीय प्रयासों और अमूल्य योगदान देने कि लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

Also Read: Dhoni Retirement : तो क्या अब सियासी पिच पर हेलिकॉप्टर शॉट लगायेंगे धौनी, भाजपा नेता ने दी 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की सलाह

इस दौरान, मुख्य अतिथि असीत मुखर्जी ने मुख्यालय में कार्यरत यूपीएल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें कोरोना काल में किये गये सराहनीय कार्य के लिए उन्हें उपहार दिया और उनके योगदान की तारीफ की.

Independence day 2020: एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र -1 मुख्यालय मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 4

कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों व नियमों का पूरी तरीके से पालन किया गया. मौके पर महाप्रबन्धक अरुण कुमार सहित सीमित संख्या में कर्मचारी-अधिकारी समारोह उपस्थित थे. जो कर्मचारी और अधिकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये वो पूरे परिवार के साथ माइक्रोसॉफ़्ट टिम्स के माध्यम से लाईव प्रसारण से जुड़ कर इस कार्यक्रम के साक्षी बने.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version