Independence Day: एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) श्री प्रवीण सक्सेना ने शास्त्रीनगर स्थित एनटीपीसी के निर्माणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय सह आवासीय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 5:38 PM
an image

Happy Independence Day एनटीपीसी (NTPC) पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) श्री प्रवीण सक्सेना ने शास्त्रीनगर स्थित एनटीपीसी के निर्माणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय सह आवासीय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सक्सेना ने केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल व अन्य निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा किये गए आकर्षक परेड की सलामी ली व उसका निरीक्षण किया तथा समारोह स्थल पर उपस्थित कर्मियों व उनके परिजनों के अलावा माइक्रोसॉफ्ट टिम्स के माध्यम से लाइव प्रसारण से जुड़े कर्मचारियों व उनके परिजनों को संबोधित किया.

इस मौके पर अपने संबोधन में श्री प्रवीण सक्सेना ने पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के कर्मचारियों व उनके परिजनों, सीआईएसएफ कर्मियों, अन्य सुरक्षाकर्मियों तथा यूपीएलकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश की आजादी के लिये कुर्बानी देने वाले देश भक्तों को शत-शत नमन् किया. श्री सक्सेना ने एनटीपीसी की गौरवशाली इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तथा पूर्वी क्षेत्र-1 के महत्वपूर्ण उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए करोना महामारी के दौरान सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों, सहयोगी संस्थाओं आदि द्वारा किये जा रहे जीवट प्रयासों व अमूल्य योगदान हेतु सभी का आभार भी जताया.

इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए आयोजित क्विज व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सक्सेना के साथ पुरस्कृत कर उन सभी का उत्साहवर्धन किया गया. साथ ही, मुख्य अतिथि द्वारा एनटीपीसी में अपनी 25 व 15 वर्षों की निरंतर सेवा पूर्ण किये गए कर्मचारियों के अमूल्य योगदान हेतु सभी संबंधित कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सक्सेना द्वारा मुख्यालय में कार्यरत इंडियन कॉफी हाऊस, यूपीएल कर्मचारियों व निजी सुरक्षाकर्मियों आदि का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें उपहार देकर करोना काल के दौरान उन सभी द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों हेतु सम्मानित किया गया.

इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों व नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्षा, श्रीमती नीलम सक्सेना महाप्रबन्धक(मा.सं.), श्री हरजीत सिंह, क्लब की सदस्याओं में श्रीमती अमृत कौर सहित सीमित संख्या में कर्मचारी-अधिकारी समारोह स्थल पर उपस्थित रहे.

Also Read: यूनिट 9 के वाणिज्यिक प्रचालन की तैयारियों के बीच एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र- 1 के कार्यकारी निदेशक ने किया बरौनी पॉवर प्लांट का दौरा, अधिकारियों को दिये कई जरूरी निर्देश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version