Happy Independence Day : आजादी से लेकर अबतक सोना और चांदी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई
आज भी भारतीय घरों में सोना - चांदी में निवेश बेहतर माना जाता है. अगर हम देश में सोने की बढ़त का अंदाजा आजादी के साल से लगाने की कोशिश करें तो पायेंगे. देश की आजादी से लेकर अबतक करीब 52,000 फीसदी तक की बढ़त हुई है.
देश 75 वां स्थापना दिवस मना रहा है. देश की आजादी के साल से लेकर अबतक सोने की चमक कितनी बढ़ी औऱ चांदी कितना मजबूत हुआ है. देश में सोने में निवेश का चलन नया नहीं है, पहले भी लोग सोना – चांदी में निवेश करते थे और भरोसा रखते थे कि बुरे वक्त में ये काम आयेगा.
आज भी भारतीय घरों में सोना – चांदी में निवेश बेहतर माना जाता है. अगर हम देश में सोने की बढ़त का अंदाजा आजादी के साल से लगाने की कोशिश करें तो पायेंगे. देश की आजादी से लेकर अबतक करीब 52,000 फीसदी तक की बढ़त हुई है.
आजादी से लेकर अबतक सोने की कीमक का सफर
Also Read: शेयर बाजार में तेजी जारी रही, तो दोगुणे हो जायेंगे पैसे, पढ़ें किन पांच शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न
साल 1947 में सोने की कीमत 88 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. 10 ग्राम की कीमत का आंकड़ा साल 1959 में पहली बार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. 1974 में सोना 500 रुपये प्रति दस ग्राम हुआ. साल 2007 में यह 1000, 2011 में भाव 26,000, अगस्त 2020 में इसने 56191 का रिकॉर्ड हाई लगाया था. इस आंकड़े की तुलना में सोना इस वक्त 10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे है.
आजादी के बाद से अबतक चांदी का सफर
सोने के बाद अब चांदी की कीमत पर नजर डालते हैं. चांदी साल 1947 में लगभग 107 रुपये किलो था . साल 1974 में यह 1000 के पार निकला. 1987 में 5000 के स्तर को पार कर गया. 2004 में पहली बार चांदी 10,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा. 2008 में चांदी 25,000 रुपये प्रति किलो के पार निकली. साल 2020 में चांदी ने 77,949 का रिकॉर्ड हाई लगाया था. अभी चांदी की कीमत 15000 रुपये प्रति किलो नीचे है.
Also Read: Happy Independence Day : 15 अगस्त शुभकामना संदेश, अलग अंदाज में दें आजादी की बधाई
बदलते वक्त में सोना और चांदी में निवेश का तरीका भी बदला है. आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. निवेश का यह सबसे सुरक्षित तरीका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.