India 2G Service: भारत में लोगों ने डिजिटलाइजेशन को काफी तेजी से अपनाया है. इसका एक कारण सस्ता और तेज इंटरनेट कनेक्शन भी है. भारत में 6जी लॉच करने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में देश में ज्यादातर ग्राहक 4जी और 5जी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में 2जी और 3जी सर्विस बंद होने वाली है? दरअसल ये बात तब उठनी शुरू हुई जब रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी के तरफ से मांग की गयी कि टू जी और थ्री जी नेटवर्क को बंद कर दिया जाए और सभी टेलीकॉम ग्राहकों को 4जी और 5जी नेटवर्क पर शिफ्ट कर दिया जाए. अब इस मामले में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स (DoT) ने सरकार के रुख को साफ किया है.
Read Also: जोश में खुला भारतीय शेयर बाजार, चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स-निफ्टी दोनों उछले
क्या कहा डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स?
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स ने कहा कि वो देश में 2जी नेटवर्क को बंद करने के मामले में दखलअंदाजी नहीं करना चाहती है. उसने रिलायंस जियो की मांग को अस्वीकार कर दिया है. डिपार्टमेंट ने कहा कि ये एक कमर्शियल फैसला है. इसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स को लेना चाहिए. बता दें कि साल 1992 में देश में 2जी नेटवर्क लॉच हुआ था. जबकि, 2001 में 3जी, 2009 में 4जी और 2019 में 5जी नेटवर्क लॉच हुआ था. वर्तमान में देश में 25 से 30 करोड़ ग्राहक टू जी नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. जानकार बताते हैं कि 2जी फोन यूजर्स अगले दो से तीन सालों तक मुख्य धारा में जुड़े रहेंगे. इसमें खासकर ऐसे लोग हैं जो स्मॉर्ट फोन नहीं खरीद सकते.
देश में 32 सालों से चल रहा 2जी
बता दें कि देश में 32 सालों से 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है. टेलीकॉम इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल करीब 5 करोड़ टू जी फोन की बिक्री हुई है. ऐसे में नेटवर्क बंद होने से इसका असर फोन बनाने वाली कंपनियों पर भी पड़ेगा. देश में 6जी को लॉच करने की तैयारी पिछले साल शुरू हुई है. इसके अगले कुछ सालों में शुरू होने का अनुमान है.
1. क्या भारत में 2जी और 3जी सेवाएँ बंद होने जा रही हैं?
नहीं, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स (DoT) ने स्पष्ट किया है कि वह 2जी और 3जी नेटवर्क को बंद करने में दखल नहीं देगा. यह एक व्यावसायिक निर्णय है जिसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को लेना चाहिए.
2. रिलायंस जियो ने 2जी और 3जी के बारे में क्या कहा?
मुकेश अंबानी ने मांग की थी कि 2जी और 3जी नेटवर्क बंद कर दिए जाएं और सभी ग्राहकों को 4जी और 5जी नेटवर्क पर शिफ्ट किया जाए.
3. भारत में 2जी नेटवर्क कब शुरू हुआ था?
भारत में 2जी नेटवर्क का लॉन्च 1992 में हुआ था।
4. कितने ग्राहक अभी भी 2जी नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं?
वर्तमान में भारत में लगभग 25 से 30 करोड़ ग्राहक 2जी नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं.
5. क्या 2जी फोन उपयोगकर्ता अगले कुछ वर्षों में बने रहेंगे?
हाँ, विशेषज्ञों का मानना है कि 2जी फोन उपयोगकर्ता अगले दो से तीन वर्षों तक मुख्य धारा में जुड़े रहेंगे, खासकर वे लोग जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.