12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-ब्रिटेन में होगा मुक्त व्यापार समझौता, आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए जल्द शुरू होगी बातचीत

मुक्त व्यापार करार के तहत व्यापार में दो भागीदार देश आपसी व्यापार वाले उत्पादों पर आयात शुल्क में अधिकतम कटौती करते हैं. बयान में कहा गया है कि बैठक में जीव विज्ञान और स्वास्थ्य, आईसीटी तथा खाद्य पर गठित संयुक्त कार्यसमूहों ने अपनी सिफारिशें मंत्रियों को सौंपी. भारत और ब्रिटेन के बीच 2019-20 में द्विपक्षीय व्यापार 15.5 अरब डॉलर रहा. 2018-19 में यह 16.87 अरब डॉलर रहा था.

नयी दिल्ली : भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करेगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच जल्द ही बातचीत भी शुरू की जाएगी. शनिवार को भारत और ब्रिटेन ने आपस में मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर बातचीत शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता जतायी है. वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. दोनों देशों के बीच शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई 14वीं संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेईटीसीओ) की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री एलिजाबेथ ट्रूस ने की.

इस बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा ट्रूस के विभाग के उपमंत्री रानिल जयवर्द्धने भी उपस्थित थे. बैठक में गोयल और ट्रूस ने एफटीए करार के लिए बातचीत करने की प्रतिबद्धता जतायी. मंत्रालय ने बयान में कहा कि इसी के मद्देनजर इस बात पर सहमति बनी है कि पुरी और जयवर्द्धन के बीच मासिक बैठकें होंगी तथा करार पर बातचीत को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुक्त व्यापार करार के तहत व्यापार में दो भागीदार देश आपसी व्यापार वाले उत्पादों पर आयात शुल्क में अधिकतम कटौती करते हैं. बयान में कहा गया है कि बैठक में जीव विज्ञान और स्वास्थ्य, आईसीटी तथा खाद्य पर गठित संयुक्त कार्यसमूहों ने अपनी सिफारिशें मंत्रियों को सौंपी. भारत और ब्रिटेन के बीच 2019-20 में द्विपक्षीय व्यापार 15.5 अरब डॉलर रहा. 2018-19 में यह 16.87 अरब डॉलर रहा था.

Also Read: अमेरिका-चीन ट्रेड वार से भारत को होगा कितना लाभ, जानें

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें