16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GDP ग्रोथ के मामले में चीन ने की सबसे ज्यादा तरक्की, जानिए कहां तक पहुंचा भारत

GDP Growth: चीन में जीपीपी ग्रोथ रेट के उत्साहजनक परिणाम दिखे हैं. वर्ष 2000 से 2020 के बीच चीन के कुल जीडीपी ग्रोथ में 1266 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है.

GDP Growth Between 2000-2020: चीन में जीपीपी ग्रोथ रेट के उत्साहजनक परिणाम दिखे हैं. वर्ष 2000 से 2020 के बीच चीन के कुल जीडीपी ग्रोथ में 1266 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है. वहीं, इस अवधि में भारत का कुल जीडीपी ग्रोथ में 440 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. जीडीपी रेटिंग के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन 20 साल में चीन सबसे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ा है.

GDP ग्रोथ: 2000-2020 के बीच जानिए अन्य देशों का हाल

चीन: 1266 प्रतिशत

रूस: 466 प्रतिशत

भारत: 440 प्रतिशत

ब्राजील: 316 प्रतिशत

सऊदी: 300 प्रतिशत

आस्ट्रेलिया: 250 प्रतिशत

तुर्की: 250 प्रतिशत

दक्षिण कोरिया: 220 प्रतिशत

दक्षिण अफ्रीका: 200प्रतिशत

इंडोनेशिया: 175 प्रतिशत

कनाडा: 166 प्रतिशत

यूएसए: 108.7 प्रतिशत

यूके: 85.7 प्रतिशत

जर्मनी: 77 प्रतिशत

फ्रांस: 68 प्रतिशत

इटली: 63 प्रतिशत

अर्जेंटीना: 33 प्रतिशत

जापान: 6 प्रतिशत

2023 में भारत की इकॉनमी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ेगी: IMF

आईएमएफ के मुताबिक, साल 2023 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ेगी. भारत इस समय दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन उसकी प्रति व्यक्ति आय बहुत कम है. FY 2021 से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही इकॉनमी बनी हुई है. आईएमएफ के आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में भारत की जीडीपी की रफ्तार 9.1 फीसदी रही और 2022 में यह 6.8 फीसदी रही. वहीं, 2023 में इसके 5.9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद है.

भारत Vs चीन

2001 से चीन और भारत ग्रोथ के मामले में बड़ी अर्थव्यवस्था में लगातार पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. 23 साल में पहले 17 साल चीन पहले नंबर पर रहा, जबकि पांच साल भारत ने बाजी मारी है. 2014 में मामला टाई रहा और दोनों देशों की अर्थव्सवस्था 7.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी. कोरोना महामारी के बाद लगातार तीन से भारत टॉप पर रहा. आईएमएफ के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2023 भारत कॉन्सटेंट लोकल करेंसी और डॉलर टर्म्स में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगी. भारत की रफ्तार 5.9 फीसदी रहेगी, जबकि चीन की इकॉनमी 5.2 फीसदी की गति से बढ़ेगी. वहीं, डॉलर टर्म्स में भारत की जीडीपी ग्रोथ 10.3 फीसदी रहेगी. इसके बाद ब्राजील, इटली और चीन का नंबर होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें