India Budget 2022: केन्द्र सरकार आज आम बजट पेश कर रही है. लेकिन बजट से पहले ही कई नियमों में बदलाव हो गया है. ये नियम खासकर बैंकों से जुड़े हैं. इसलिए इसके बारे में आपका जानना जरूरी है. सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टोट बैंक ऑफ इंडिया की. जहां बजट से पहले ही ग्राहकों को झटका लगा है.
दरअसल, एसबीआई (SBI) ने अपने IMPS नियमों बदलाव किया है. एक फरवरी से ही आईएमपीएस रेट (IMPS Rate) में बदलाव हो गया हैं. इसके तहत बैंक 2 लाख से 5 लाख रुपये के बीच IMPS ट्रांजेक्शन पर अब 20 रुपये के साथ जीएसटी भी वसूल करेगा.
पीएनबी वसूलेगा पेनाल्टी: एसबीआई के साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है. दरअसल, पीएनबी EMI से जुड़े एक नियम में बदलाव किया है. नये नियम के मुताबिक ईएमआई या कोई दूसरा ट्रांजेक्शन अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस न होने पर, अगर चेक बाउंस होता है तो बैंक बतौर पेनाल्टी 250 रुपये वसूलेगा. अब तक पीएनबी पेनाल्टी के रूप में 100 रुपये की वसूली करता था.
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा के नियम में भी बदलाव किया गया हौ. ये बदलाव सोमवार यानी 1 फरवरी से ही लागू हो गए हैं. बैंक का नया नियम चेक क्लीयरेंस से जुड़ा है. इसके मुताबिक, 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक पेमेंट करने के लिए ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा. इस सिस्टम के तहत ग्रहकों को चेक से जुड़ी जानकारी बैंक को बैंक को भेजनी होगी तभी चेक क्लीयर होगा.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.