लाइव अपडेट
3 बजकर 45 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) नवनियुक्त मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन 3 बजकर 45 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. वह आर्थिक समीक्षा के विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तार से समझाएंगे. सरकार ने पिछले हफ्ते ही उनकी नये CEA के तौर पर नियुक्ति करने का काम किया है. पूर्व में अनंत नागेश्वरन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार के सदस्य के पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं.
संजीव सान्याल के नेतृत्व में तैयार
इस साल का इकोनॉमिक सर्वे प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है.
डिजिटल प्रतियों को लेकर प्रतिक्रिया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इस पर विपक्ष की ओर से इसकी डिजिटल प्रतियों को लेकर प्रतिक्रिया दी गई. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि डिजिटल संसद है अब आप सबके सहयोग से संसद में डिजिटल काम होगा.
Economic Survey : अगले साल विकास दर घटने का अनुमान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है. इसमें अगले वित्त वर्ष के दौरान देश की जीडीपी विकास दर में कमी आने की बात कही गई है. समाचार एजेंसी रायटर्स की मानें तो एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे अगले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश की जीडीपी में 8 से 8.5% तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. जबकि चालू वित्त वर्ष 2021-22 के यह विकास दर 9.2% रहने का अनुमान Economic Survey में जाहिर किया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश कर दिया है.
Tweet
83 एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के निर्माण हेतु अनुबंध किए गए
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 83 एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के निर्माण हेतु अनुबंध किए गए हैं. सरकार ने ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को 7 डिफेंस PSU का रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार देश की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है. सरकार की नीतियों की वजह से डिफेंस सेक्टर में, विशेषकर रक्षा उत्पादन में, देश की आत्म-निर्भरता लगातार बढ़ रही है.
मानवता को सर्वोपरि रखते हुए ऑपरेशन देवी शक्ति संचालित
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमने अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अस्थिरता और नाजुक हालात को देखा है, भारत ने इन परिस्थितियों में मानवता को सर्वोपरि रखते हुए ऑपरेशन देवी शक्ति को संचालित किया. हमने हमारे कई नागरिकों और कई अफगान हिन्दू, सिख, अल्पसंख्यकों को काबुल से सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया.
देश में खादी की बिक्री तीन गुना बढ़ी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से भारत एक बार फिर विश्व की सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है. इस वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में 48 बिलियन डॉलर का विदेशी निवेश आना, इसका प्रमाण है कि अंतरराष्ट्रीय निवेशक भारत के विकास को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में बापू के नेतृत्व में देश की चेतना का प्रतीक रही खादी एक बार फिर छोटे उद्यमियों का संबल बन रही है. सरकार के प्रयासों से 2014 की तुलना में देश में खादी की बिक्री तीन गुना बढ़ी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- देश में इंटरनेट की कीमत सबसे कम है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार की नीतियों की वजह से आज भारत उन देशों में है जहां इंटरनेट की कीमत सबसे कम है तथा स्मार्ट फोन की कीमत भी सबसे कम है. इसका बहुत बड़ा लाभ भारत की नौजवान पीढ़ी को मिल रहा है. देश में खादी की खरीदारी 3 फीसद बढ़ी.
तीन तलाक को कानूनन अपराध घोषित कर समाज को इस कुप्रथा से मुक्त करने की शुरुआत की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरकार ने तीन तलाक को कानूनन अपराध घोषित कर समाज को इस कुप्रथा से मुक्त करने की शुरुआत की है. मुस्लिम महिलाओं पर केवल मेहरम के साथ ही हज यात्रा करने जैसे प्रतिबंधों को भी हटाया गया है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण मेरी सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में से एक है. बेटे-बेटी को समानता का दर्जा देते हुए मेरी सरकार ने महिलाओं के विवाह के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर पुरूषों के समान 21 वर्ष करने का विधेयक भी संसद में प्रस्तुत किया है.
8 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का लेन-देन UPI के माध्यम से हुआ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकॉनमी के बढ़ते प्रसार के संदर्भ में देश के UPI प्लेटफॉर्म की सफलता के लिए मैं सरकार के विज़न की प्रशंसा करूंगा. दिसबंर 2021 में देश में 8 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का लेन-देन UPI के माध्यम से हुआ है. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार के नीतिगत निर्णय और प्रोत्साहन से विभिन्न पुलिस बलों में महिला पुलिस-कर्मियों की संख्या में, 2014 के मुकाबले दोगुनी से ज़्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है.
100 साल के इस सबसे बड़े संकट में कोई गरीब भूखा नहीं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरकार द्वारा 64 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से शुरू किया गया प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर मिशन एक सराहनीय उदाहरण है. इससे न केवल वर्तमान की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाले संकटों के लिए भी देश को तैयार किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस महासंकट में हमने बड़े-बड़े देशों में खाद्यान्न की कमी और भूख की परेशानी देखी है लेकिन मेरी संवेदनशील सरकार ने इस बात का पूरा प्रयास किया कि 100 साल के इस सबसे बड़े संकट में कोई गरीब भूखा न रहे.
आयुष्मान भारत कार्ड से गरीबों को इलाज में मदद मिली
राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भारत के सामर्थ्य का प्रमाण वैक्सीनेशन प्रोग्राम में नजर आया है. हमने एक साल से भी कम समय में 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाने का रिकॉर्ड पार किया. आज हम पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा वैक्सीन डोज़ देने वाले अग्रणी देशों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार की संवेदनशील नीतियों के कारण देश में अब स्वास्थ्य सेवाएं जन साधारण तक आसानी से पहुंच रही हैं. 80 हजार से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स और करोड़ों की संख्या में जारी आयुष्मान भारत कार्ड से गरीबों को इलाज में मदद मिली है.
देश के कृषि निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि देश के कृषि निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई. छोटे किसान के हितों को सरकार ने ऊपर रखा. पीएम आवास के तहत दो करोड़ लोगों को घर मिला. 6 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचा.
भारत की वैक्सीन का लोहा दुनिया ने माना
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत की वैक्सीन का लोहा दुनिया ने माना है. अतीत से सबक लेना बहुत जरूरी है. कोरोना संकट में बड़े-बड़े देशों में अन्न की कमी हुई लेकिन मेरी सरकार ने गरीबों को राहत दी और इस दौरान उन्हें मुफ्त में राशन दिया.
मेरी सरकार बाबा सहेब के आदर्शों पर चलने वाली
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए. आज़ादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धा-पूर्वक स्मरण करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बाबा सहेब के आदर्शों पर चलने वाली है.
कोरोना देश के लिए चुनौती
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी का ये तीसरा वर्ष है, इस दौरान हमने भारत के लोगों की लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता को और मजबूत होते देखा है. कोरोना वैक्सीन से देश को सुरक्षा कवच मिला. कोरोना ने दुनिया को प्रभावित किया. देश में वैक्सीनेशन के लिए हर घर अभियान चलाया गया. कोरोना देश के लिए चुनौती बना.
राष्ट्रपति कोविंद का संबोधन जारी
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति कोविंद का संबोधन जारी है. संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कोरोना महामारी ने बहुत से अपनों को छीना है.
संसद भवन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंच चुके हैं.
बार-बार चुनाव से संसद के सत्र प्रभावित होते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि चुनाव अपनी जगह है. लेकिन बार-बार चुनाव से संसद के सत्र प्रभावित होते हैं.
राष्ट्रपति भवन से निकले रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने राष्ट्रपति भवन से निकल चुके हैं.
भारत के लिए बहुत से अवसर मौजूद हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है. मैं सभी सदस्य का स्वागत करता हूं. आज के हालात में भारत के लिए बहुत से अवसर मौजूद है. मुझे उम्मीद है कि बजट सत्र में खुले मन से चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का स्वागत करता हूं. आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं. यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास पैदा करता है.
कुछ देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे सदन
कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में पहुंचने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह सदन पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी तक मुझे विपक्ष का नोटिस नहीं मिला है. जासूसी का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
हंगामे के संकेत
बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस सहित कई मुद्दे सदन में हम उठाएंगे. मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने सदन में हंगामे के संकेत दिये हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और कल बजट पेश होगा. हर कोई इन पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन नए मुद्दों से पहले महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध- समय-समय पर उठाने का काम किया जाएगा.
Tweet
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
बजट सत्र का आयोजन ऐसे समय हो रहा है, जब पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है. पार्टी का कहना है कि सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता और उसके साथ चल रहे गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, एयर इंडिया तथा दूसरी सरकारी कंपनियों के निजीकरण तथा किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.
राष्ट्रपति का अभिभाषण 11 बजे से
राष्ट्रपति का अभिभाषण 31 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे होगा. लोकसभा की बैठक एक फरवरी को सुबह 11 बजे से होगी और उस दिन आम बजट पेश किया जाएगा. दो फरवरी से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी. लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन पर नजर डालें तो, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निचले सदन की बैठक के दौरान दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा. बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 बैठक और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी.
कोरोना महामारी का असर
कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी, ताकि कोविड से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं होंगे. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी.
आर्थिक सर्वेक्षण आज होगा पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया है कि सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है और विपक्षी दल की ओर से इसमें जो भी मुद्दे रखें जायेंगे, उस पर विचार करेंगे.
बजट का असर बाजार पर
बजट का असर नजर आने लगा है. प्री-ओपन में 2 फीसदी से ज्यादा बाजार चढ़ गया है. सेंसेक्स 58400 अंक के पार नजर आ रहा है. इधर, संसद के सोमवार यानी आज से शुरू हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं और विपक्ष ने पेगासस जासूसी मामले, पूर्वी लद्दाख में चीनी ‘घुसपैठ' जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हो रही है और उस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.
Tweet
Posted By : Amitabh Kumar