23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI की कार्रवाई के बाद Paytm का शेयर और लुढ़का, अब तक के सबसे निचला स्तर पर पहुंचा स्टॉक

आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर मंगलवार को लगभग 13 प्रतिशत और नीचे आ गया. बीएसई (BSE) में कंपनी का शेयर 12.28 प्रतिशत टूटकर 592.40 रुपये पर बंद हुआ.

Paytm Share Price रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई के बाद पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर मंगलवार को लगभग 13 प्रतिशत और नीचे आ गया. बीएसई (BSE) में कंपनी का शेयर 12.28 प्रतिशत टूटकर 592.40 रुपये पर बंद हुआ. शेयर बाजार (Share Market) में आज दिन के कारोबार के दौरान, यह 13.37 प्रतिशत लुढ़ककर 585 रुपये तक आ गया था. यह पिछले साल नवंबर में लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर का सबसे निचला स्तर है.

सोमवार को करीब 13 प्रतिशत टूटा था पेटीएम का शेयर

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में यह 12.71 प्रतिशत लुढ़ककर 589 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. कंपनी का शेयर सोमवार को करीब 13 प्रतिशत टूटा था. आरबीआई के कदम के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया. रिजर्व बैंक ने पिछले शुक्रवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ( PBBL) को नये खाते खोलने से इस आधार पर प्रतिबंधित कर दिया कि उसके परिचालन में सामग्री की निगरानी से जुड़ी चिंताएं’ पाई गई हैं1 दो दिनों में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11,809.43 करोड़ रुपये घटकर 38,418.57 करोड़ रुपये पर आ गया.

कारोबार पर नहीं पड़ेगा असर: Paytm

बता दें कि पेटीएम शेयरों में निरंतर बिकवाली का दबाव ऐसे समय में आया है, जब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को नए ग्राहकों को लेने से रोक दिया है. बैंकिंग नियामक ने अपने आईटी सिस्टम के व्यापक ऑडिट का भी आदेश दिया है. आरबीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस के भुगतान बैंक में देखी गई भौतिक पर्यवेक्षी चिंताओं का विस्तार किए बिना उल्लेख किया है. पेटीएम ने कहा है कि कंपनी आरबीआई के निर्देशों का पालन करने के लिए तत्काल कदम उठा रही है, जिसमें आईटी ऑडिटर की नियुक्ति भी शामिल है. डिजिटल भुगतान कंपनी का मानना​है कि प्रतिबंध का उसके ओवरऑल बिजनेस पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi: अप्रैल के पहले हफ्ते में आएगी पीएम किसान की 11वीं किस्त! ऐसे चेक करें स्टेट्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें