अंबानी परिवार के लंदन में शिफ्ट होने का कोई इरादा नहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान जारी कर बताई ये सच्चाई
Ambani Family News भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी के परिवार के लंदन में शिफ्ट होने को लेकर चल रही खबरों पर विराम लगाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया है.
Ambani Family News भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी के परिवार के लंदन में शिफ्ट होने को लेकर चल रही खबरों पर विराम लगाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में एक अखबार की रिपोर्ट ने सोशल मीडिया में अंबानी परिवार के लंदन के स्टोक पार्क में आंशिक रूप से रहने की योजना के बारे में अनुचित और निराधार अटकलों को जन्म दिया है.
बयान में आगे कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यह स्पष्ट करना चाहेगी कि अध्यक्ष मुकेश अंबानी और उनके परिवार की लंदन या दुनिया में कहीं और शिफ्ट होने या रहने की कोई योजना नहीं है. दरअसल, मुकेश अंबानी के भारत छोड़कर दूसरे देश में बसने की खबर इस तरह फैली कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को इसे लेकर एक बयान जारी कर सफाई देनी पड़ गई.
A recent report in a newspaper led to unwarranted speculation in social media regarding Ambani family’s plans to partly reside in Stoke Park, London. RIL will like to clarify that Chairman & his family have no plans whatsoever to relocate or reside in London or anywhere else: RIL pic.twitter.com/q41u122rGb
— ANI (@ANI) November 5, 2021
रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी देश छोड़कर अब विदेश में बसने जा रहे हैं. हालांकि, शुक्रवार की शाम को इसे लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से एक बयान जारी किया गया और इस तरह की खबरों को पूरी तरह से निराधार और अफवाह करार दिया गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की कंपनी आरआईआईएचएल ने स्टोक पार्क स्टेट का हाल ही में अधिग्रहण किया है. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस संपत्ति का अधिग्रहण इसके गोल्फ और स्पोर्ट रिजॉर्ट को और बेहतर करने के लिए किया गया. इसके लिए स्थानीय नियामकों और निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी परिवार को लंदन में स्थानांतरित करने की योजना बना रहे हैं. इसमें बताया गया है कि उन्होंने लंदन के बकिंघमशायर, स्टोक पार्क में एक 300 एकड़ की संपत्ति ली और यहां वे परिवार के साथ बसेंगे. रिपोर्ट के अनुसार अंबानी ने इस साल की शुरुआत में स्टोक पार्क की संपत्ति 592 करोड़ रुपये में खरीदी थी.
Also Read: मातम में बदली दिपावली की खुशियां, पंजाब के राजपुरा में गंदा पानी पीने से 4 बच्चों की मौत, जांच जारीDisclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.