Indian Post Payment Bank अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं कराया है तो ये खबर आपके काम आ सकता है. दरअसल, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से शुरू की गई एक योजना के जरिए अब घर बैठे ही आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करा सकेंगे. इस काम को पूरा करने में अपनी मदद पोस्टमैन करेगा.
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के साथ ही इससे जुड़ी तकनीकी व अन्य समस्याओं का निदान भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक घर बैठे कराएगी. इसके लिए बैंक की टीमें घर-घर जाकर इस काम को अंजाम देंगी. संबंधित क्षेत्र के पोस्टमैन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. बताया जा रहा है कि यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा. बता दें कि आधार कार्ड में मोबाइल का लिंक होना सरकारी और गैर सरकारी कामों को पूरा करवाने के लिए जरूरी है. इसमें कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना, ड्राइविंग लाइसेंस, विद्यार्थियों की स्कालरशिप, आयकर की ई फाइलिंग, ई-श्रम कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, आधार में नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता आदि अपडेट करने का कार्य आदि शामिल है.
पोस्टमैन द्वारा मोबाइल को आधार से लिंक करवाने के एवज में आधारकार्ड धारकों को आंशिक शुल्क चुकाना पड़ेगा. अपने आधार नंबर और मोबाइल के साथ नजदीकी डाकघर या डाकिए से संपर्क करके इस योजना और सुविधा का लाभ लिया जा सकता है. आइपीपीबी पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नए आधार कार्ड भी इस योजना में बनाएगी. बच्चों के इस आधार कार्ड को नीला आधार कार्ड भी कहा जाता है. बच्चों का आधार कार्ड उनके माता या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से लिंक करके बनाया जाता है. चूंकि 5 साल से कम बच्चों की बायोमीट्रिक डिटेल्स डेवलप नहीं होती है. इसलिए बच्चों के आधार कार्ड में उनकी बायोमीट्रिक डिटेल्स नहीं ली जाती है. आधार में नंबर अपडेट करने का विशेष अभियान डाकघर बैंक ने चालू कर दिया है. फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.